हेमंत सरकार बेहतर कार्य कर रही हैः मंत्री मिथिलेश

Garhwa: पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मंगलवार को मेराल प्रखंड के विकताम, अरंगी एवं ओखरगाड़ा पश्चिमी पंचायत के विभिन्न गावों में जनता संवाद आयोजित कर ग्रामीणों की समस्या सुनी. मंत्री ने ग्रामीणों की समस्या से रू-ब-रू होते हुए कई समस्या का ऑन द स्पॉट निदान किया. साथ ही शेष समस्या का निदान […] The post हेमंत सरकार बेहतर कार्य कर रही हैः मंत्री मिथिलेश appeared first on lagatar.in.

Aug 7, 2024 - 05:30
 0  2
हेमंत सरकार बेहतर कार्य कर रही हैः मंत्री मिथिलेश

Garhwa: पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मंगलवार को मेराल प्रखंड के विकताम, अरंगी एवं ओखरगाड़ा पश्चिमी पंचायत के विभिन्न गावों में जनता संवाद आयोजित कर ग्रामीणों की समस्या सुनी. मंत्री ने ग्रामीणों की समस्या से रू-ब-रू होते हुए कई समस्या का ऑन द स्पॉट निदान किया. साथ ही शेष समस्या का निदान यथाशीघ्र करने बात कही. इस दौरान मंत्री ठाकुर ने विकताम में शिव मंदिर के समीप, ग्राम बसरिया में स्कूल के समीप ग्राम बौराहा में टुनटुन साव के भंडार के समीप, ग्राम कमरमा एवं सिकनी के ग्रामीणों के साथ असरेश सिंह के घर व सिकनी मदरसा के समीप, ओखरगाड़ा में शिव स्थान के समीप, ग्राम सिहो में आशीष अग्रवाल के घर के समीप, ग्राम टिकुलडीहा में स्कूल के समीप तथा ग्राम दलेली में बंशीधर यादव, फागु महतो के घर के समीप जनता संवाद का आयोजन किया.

इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री का माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर काफी गर्मजोशी से स्वागत किया. मौके पर मंत्री ठाकुर ने कहा कि केंद्र की सरकार झारखंड के विकास एवं झारखंडियों की आवाज को दबाना चाहती है. आज झारखंड में हेमंत सरकार अपने बल बूते पर पूरे देश में बेहतर कार्य कर रही है. गरीबों, मजदूरों, किसानों, माताओं, बहनों सभी को उनका पूरा हक एवं अधिकार मिल रहा है. यह बात केंद्र सरकार को हजम नहीं हो रहा है. यही कारण है कि झारखंड सरकार को तबाह करने के लिए केंद्र हर गलत हथकंडा अपना रही है. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका पर उन्हें पूरा भरोसा है.

दानरो नदी पर छह करोड़ की लागत से बनेगा उच्चस्तरीय पुल

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के गढ़वा सदर प्रखंड अंतर्गत मधेया पंचायत में अंजान शहीद के समीप दानरो नदी पर पांच करोड़ 90 लाख 90 हजार 600 रुपये की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जाएगा. ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड सरकार ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. मुख्यमंत्री ग्राम सेतू योजना के तहत इसका निर्माण किया जाएगा. जानकारी देते हुए गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पुल निर्माण की स्वीकृति झारखंड सरकार ने प्रदान कर दी है. जल्द ही निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. मंत्री ने बताया कि दानरो नदी पर लगभग 152.16 मीटर लंबी पुल का निर्माण किया जाएगा. यह मधेया-भरठिया रोड को जोड़ेगा. उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से मधेया, भरठिया, महुपी, सोनपुरवा, उमरा टिकर, उड़सुगी आदि गांव की करीब 10 हजार से अधिक आबादी को इसका लाभ मिलेगा. मंत्री ने कहा कि काफी लंबे समय से क्षेत्र के ग्रामीण उक्त स्थल पर पुल निर्माण की मांग कर रहे थे. इस पुल के निर्माण से इस क्षेत्र के ग्रामीणों को गढ़वा एवं शाहपुर रोड में जाने के लिए दूरी काफी कम हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें – जयशंकर  ने कहा, हसीना को सदमे से उबरने में समय दे रहे…राहुल, मायावती ने कहा, हम सरकार के फैसलों के साथ  

The post हेमंत सरकार बेहतर कार्य कर रही हैः मंत्री मिथिलेश appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow