हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के तरीके पर कल्पना ने उठाए सवाल

कहा-राजभवन से रात के अंधेरे में किया गया गिरफ्तार, राजभवन भी षड्यंत्र में रहा शामिल Ranchi : कल्पना सोरेन मुर्मू ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर सवाल खड़ा किया है. गिरफ्तारी के तरीके पर भी सवाल किया है. उन्होंने इसको लेकर ईडी और राजभवन को घेरा है. कहा कि 31 जनवरी 2024 का दिन […]

May 10, 2024 - 05:30
 0  4
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के तरीके पर कल्पना ने उठाए सवाल

कहा-राजभवन से रात के अंधेरे में किया गया गिरफ्तार, राजभवन भी षड्यंत्र में रहा शामिल

Ranchi : कल्पना सोरेन मुर्मू ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर सवाल खड़ा किया है. गिरफ्तारी के तरीके पर भी सवाल किया है. उन्होंने इसको लेकर ईडी और राजभवन को घेरा है. कहा कि 31 जनवरी 2024 का दिन लोकतंत्र के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज हुआ है. उन्होंने कहा कि षड्यंत्र के तहत किसी मुख्यमंत्री या किसी व्यक्ति को राजभवन से रात के अंधेरे में गिरफ्तार किया गया और राजभवन के पीछे के दरवाजे से ले जाया गया. उन्होंने राजभवन को इस साजिश में लपेटते हुए कहा कि कहीं न कहीं इस षड्यंत्र में राजभवन भी शामिल था. यह बातें उन्होंने इकोनॉमिक्स टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में कही.

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को तार-तार करने वाली तानाशाही ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. उन्होंने कहा है कि यदि ईडी या फिर कोई भी जांच एजेंसी हमारे घर में सामने से घुसती है तो उसे सामने से ही निकलना भी चाहिए. चोर दरवाजे से नहीं.

इसे भी पढ़ें :IPL 2024 : हैदराबाद की टीम ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, मात्र 58 गेंद में 166 रनों के लक्ष्य का किया हासिल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow