हेमंत सोरेन को बिना सबूत किया गया गिरफ्तार : फागू बेसरा
झामुमो के स्टार प्रचारक सह दर्जा प्राप्त मंत्री ने नुक्कड़ सभा को किया संबोधित Hazaribagh: चरही प्रखंड के बहेरा पंचायत अंतर्गत फुसरी चौक में बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्टार प्रचारक सह दर्जा प्राप्त मंत्री केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते कहा कि इस बार हजारीबाग लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन […]
झामुमो के स्टार प्रचारक सह दर्जा प्राप्त मंत्री ने नुक्कड़ सभा को किया संबोधित
Hazaribagh: चरही प्रखंड के बहेरा पंचायत अंतर्गत फुसरी चौक में बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्टार प्रचारक सह दर्जा प्राप्त मंत्री केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते कहा कि इस बार हजारीबाग लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जेपी पटेल को भारी मतों से विजयी बनाना है, गुरुजी और हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत बनाने का काम करना है. केंद्र की भाजपा नीत सरकार ने झारखंड के पूर्व आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बेवजह बिना सबूत के जमीन घोटाले मामले को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी द्वारा गिरफ्तार करवाया गया. पूरे देश में भाजपा की सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. नुक्कड़ सभा की समाप्ति के बाद उन्होंने रोड शो करते हुए चरही घटो मोड़ पर शाहिद जयवीर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सभा का संचालन पूर्व जिला सचिव नीलकंठ महतो ने किया. अध्यक्षता 20 सूत्री उपाध्यक्ष लखीराम मांझी ने की. इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता विजय हेमब्रोम, सगीर हुसैन, कुर्बान अंसारी, तलो मांझी, रामचंद्र गंझू, परमेश्वर सिंह भोक्ता, खुलेश्वर सिंह भोक्ता, बालकुमार महतो, बहेरा मुखिया देवकी महतो, उप मुखिया शिवचंद मुर्मू, चोलेश्वर महतो, प्रखंड अध्यक्ष दीप नारायण महतो, प्रखंड सचिव आनंद मरांडी, जयराम मांझी, कांग्रेस नेता जेपी यादव, मुकेश गंझू , श्याम मरांडी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष तामीर अंसारी, सहित कई झामुमो एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-कोडरमा : शराब मूल्य से अधिक वसूली करने पर तीन गिरफ्तार
What's Your Reaction?