होली को लेकर सोशल मीडिया पर विशेष नजरः एसपी रामगढ़
Ramgarh: होली पर्व को शांति, सौहार्दपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ मनाने को लेकर गुरुवार को पुलिस प्रशासन की ओर से चितरपुर में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें मुख्य रूप से एसपी अजय कुमार व एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद शामिल थे. फ्लैग मार्च चितरपुर रेलवे ओवरब्रिज से प्रारंभ करते हुए बाजारटांड़, चट्टी बाजार, काली चौक होते हुए […]

Ramgarh: होली पर्व को शांति, सौहार्दपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ मनाने को लेकर गुरुवार को पुलिस प्रशासन की ओर से चितरपुर में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें मुख्य रूप से एसपी अजय कुमार व एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद शामिल थे. फ्लैग मार्च चितरपुर रेलवे ओवरब्रिज से प्रारंभ करते हुए बाजारटांड़, चट्टी बाजार, काली चौक होते हुए रजरप्पा मोड़ पहुंची. इसके अलावा अन्य इलाकों में भी भ्रमण किया गया.
एसपी ने कहा कि होली पर्व में आपसी सौहार्द्ध बनाए रखने के लिए सभी की सहभागिता काफी महत्वपूर्ण है. कहीं से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए सभी के सहयोग की जरूरत है. उन्होंने कहा कि होली जरूर मनाएं, लेकिन कानून को हाथ में लेने वाले किसी असमाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही होली पर्व को लेकर सोशल मीडिया पर विशेष नजर है. किसी प्रकार के भ्रामक पोस्ट डालने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही इस दौरान ब्रेथ एनालाइजर मशीन के माध्यम से शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों की जांच भी किया गया.
फ्लैग मार्च में रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, चितरपुर सीओ दीपक मिंज, गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप, अवर निरीक्षक विकास कुमार, अखिलेश सिंह, सहायक अवर निरीक्षक पिसी मुर्मू के अलावा होमगार्ड की महिलाएं सहित कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – तमिलनाडु : भाषा विवाद के बीच स्टालिन सरकार ने बजट से हटाया ₹ का सिंबल, ரூ सिंबल से रिप्लेस किया
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






