अतुल सुभाष सुसाइड केस : पत्नी निकिता गुरुग्राम से गिरफ्तार, सास व साला प्रयागराज से अरेस्ट
अतुल की पत्नी निकिता, उसकी मां और भाई ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए लगायी है गुहार LagatarDesk : एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बेंगलुरु पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं […]
अतुल की पत्नी निकिता, उसकी मां और भाई ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए लगायी है गुहार
LagatarDesk : एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बेंगलुरु पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं निकिता की मां निशा सिंघानिया और साला अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से अरेस्ट किया गया है. इसके बाद तीनों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां अदालत ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया अभी भी फरार चल रहे हैं. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. इस बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट में निकिता सिंघानिया, निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया की तरफ से अंतरिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की है. बता दें कि अतुल ने अपनी पत्नी निकिता और उनके परिवार वालों पर उत्पीड़न, जबरन वसूली और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हए आत्महत्या कर ली थी.
अतुल सुभाष आत्महत्या मामला | आरोपी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया: शिवकुमार, DCP व्हाइट फील्ड डिवीजन, बेंगलुरु (कर्नाटक)… pic.twitter.com/5S9zly1Aqc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2024
पत्नी व उसके परिवार पर आत्महत्या करने के लिए उकसाने का लगाया आरोप
बता दें कि बीते 9 दिसंबर को अतुल सुभाष ने अपने बेंगलुरु स्थित फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुसाइड से पहले उसने एक 1 घंटे से भी ज्यादा लंबा एक वीडियो बनाया था. साथ ही 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा था. उसने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार पर उत्पीड़न, जबरन दौलत वसूलने, बच्चे को दूर करने और आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. अतुल सुभाष ने इस मामले की सुनवाई कर रही फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक पर रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया.
पत्नी ने कहा था-सुसाइड क्यों नहीं कर लेते
अतुल सुभाष ने अपने वीडियो में बताया है कि कोर्ट में जज के सामने उन्होंने कहा कि पत्नी निकिता सिंघानिया और परिवार ने कैसे इल्जाम लगाये हैं मेरे परिवार पर. मुझे मेरे बच्चे से नहीं मिलने दिया जा रहा है. पत्नी खुद घर छोड़कर गयी है. मुझे और मेरी फैमिली को परेशान कर रही है. कहा कि मुझे बैंग्लोर से जौनपुर आना पड़ता है. इस पर जज ने जवाब दिया, क्या हो गया केस डाल दिया तो. तुम्हारी पत्नी है. अतुल के अनुसार उन्होंने जज से कहा कि आप अगर एनसीआरबी का डेटा देखो तो लाखों लोग फाल्स केसेज की वजह से सुसाइड कर रहे हैं. इस पर निकिता ने कहा कि तो तुम भी सुसाइड क्यों नहीं कर लेते? अतुल ने वीडियो में बताया कि यह सुनकर जज को हंसी आ गयी. उन्होंने मेरी पत्नी को बाहर जाने को कहा और कहने लगीं कि ऐसे केसेज सब झूठे होते हैं. ऐसा ही होता है. तुम अपने और अपनी फैमिली के बारे में सोचो. ये केस सेटल कर लो. हम मदद करेंगे.
What's Your Reaction?