जम्मू-कश्मीर :  आतंकियों ने भारतीय सेना के दो जवानों का अपहरण किया, एक चंगुल से निकल भागने में कामयाब

Jammu/Kashmir : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों द्वारा भारतीय सेना के दो जवानों का अपहरण कर लिये जाने की खबर है, हालांकि एक जवान आतंकियों को चकमा देकर वापस आने में कामयाब हो गया है. जबकि एक अभी भी लापता हैं. आतंकियों ने जिन जवानों का अपहरण किया, वह टेरिटोरियल आर्मी से हैं. जम्मू […] The post जम्मू-कश्मीर :  आतंकियों ने भारतीय सेना के दो जवानों का अपहरण किया, एक चंगुल से निकल भागने में कामयाब appeared first on lagatar.in.

Oct 10, 2024 - 05:30
 0  4
जम्मू-कश्मीर :  आतंकियों ने भारतीय सेना के दो जवानों का अपहरण किया, एक चंगुल से निकल भागने में कामयाब

Jammu/Kashmir : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों द्वारा भारतीय सेना के दो जवानों का अपहरण कर लिये जाने की खबर है, हालांकि एक जवान आतंकियों को चकमा देकर वापस आने में कामयाब हो गया है. जबकि एक अभी भी लापता हैं. आतंकियों ने जिन जवानों का अपहरण किया, वह टेरिटोरियल आर्मी से हैं. जम्मू कश्मीर में ये घटना ऐसे समय में घटी है, जब 8 अक्टूबर 2024 को वहां विधानसभा चुनाव का रिजल्ट जारी किया गया है.

सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस अपहृत जवान की तलाश में सर्च अभियान चला रही है

जानकारी के अनुसार सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस अपहृत  जवान की तलाश में सर्च अभियान चला रही है. टेरिटोरियल आर्मी के जवानो को आतंकियों ने अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके के शांगस से अगवा कर लिया था. इससे पहले 2020 में आतंकियों ने कश्मीर में टेरिटोरियल आर्मी के जवान शाकिर मंजूर वागे का अगवा कर लिया था.  अपहृत किये जाने के कुछ दिन बाद परिवार को घर के पास शाकिर के कपड़े मिले थे.

2 अगस्त के दिन शाकिर वागे के दक्षिण कश्मीर के शोपियां के हरमैन इलाके से लापता होने की खबर आयी थी.  अगवा होने के एक साल बाद सितंबर 2021 में कुलगाम जिले में शाकिर का शव मिला था.   शाकिर की 162-टीए में दक्षिणी कश्मीर के बालापुर में तैनाती थी. जानकारी के अनुसार वे बकरीद मनाने अपने घर गये थे.

The post जम्मू-कश्मीर :  आतंकियों ने भारतीय सेना के दो जवानों का अपहरण किया, एक चंगुल से निकल भागने में कामयाब appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow