9 से 13 अक्टूबर तक देश में होती रहेगी बारिश, झारखंड भी अछूता नहीं रहेगा… 

Ranchi :  बिहार-झारखंड सहित देश के कई भागों में बारिश अपना रंग दिखा रही है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के अनुसार लक्षद्वीप सहित आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.  बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी से तमिलनाडु-दक्षिण केरल तक एक टर्फ रेखा औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है. […] The post 9 से 13 अक्टूबर तक देश में होती रहेगी बारिश, झारखंड भी अछूता नहीं रहेगा…  appeared first on lagatar.in.

Oct 10, 2024 - 05:30
 0  3
9 से 13 अक्टूबर तक देश में होती रहेगी बारिश, झारखंड भी अछूता नहीं रहेगा… 

Ranchi :  बिहार-झारखंड सहित देश के कई भागों में बारिश अपना रंग दिखा रही है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के अनुसार लक्षद्वीप सहित आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.  बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी से तमिलनाडु-दक्षिण केरल तक एक टर्फ रेखा औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है. इसके प्रभाव से 9 अक्टूबर के आसपास लक्षद्वीप और इससे सटे दक्षिण-पूर्व, पूर्वी मध्य अरब सागर पर एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना जताई गयी है. यह 13 अक्टूबर तक जारी रह सकता है. यह झारखंड में भी प्रभावी रहेगा

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

चक्रवाती परिसंचरण के उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने का अनुमान है. इस कारण कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. जहां तक झारखंड की बात करें तो मंगलवार देर शाम रांची समेत झारखंड के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. दुर्गा पूजा के मौके पर बारिश होने से लोगों को काफी परेशानी हुई वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा. विभाग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में हल्की बारिश की संभावना है. 12 अक्टूबर के बाद मानसून लौट जाने की बात कही गयी है

छत्तीसगढ़ के रायपुर में मंगलवार को तेज बारिश हुई

छत्तीसगढ़ के रायपुर में मंगलवार को तेज बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें तो यहां के 18 जिलों में गरज- के साथ बारिश होगी. बिजली चमकेगी.  दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.  बिहार की बात करें तो नेपाल में हुई भारी बारिश के कारण पिछले दिनों 30 जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी है. गंडक, गंगा, कोसी जैसी नदियां उफान पर रहीं हैं.

The post 9 से 13 अक्टूबर तक देश में होती रहेगी बारिश, झारखंड भी अछूता नहीं रहेगा…  appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow