2 साल की हुई आलिया-रणबीर की बेटी राहा, दादी ने क्यूट सी फोटो शेयर कर किया बर्थडे विश

LagatarDesk :  बॉलीवुड के फेमस कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा आज दो साल की हो गयी. इस खास मौके पर दादी नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर क्यूट सी फोटो शेयर कर अपनी नातिन को बर्थडे विश किया है. इस तस्वीर में राहा अपनी मम्मी-पापा के साथ नजर आ रही हैं. रणबीर […] The post 2 साल की हुई आलिया-रणबीर की बेटी राहा, दादी ने क्यूट सी फोटो शेयर कर किया बर्थडे विश appeared first on lagatar.in.

Nov 6, 2024 - 17:30
 0  2
2 साल की हुई आलिया-रणबीर की बेटी राहा, दादी ने क्यूट सी फोटो शेयर कर किया बर्थडे विश

LagatarDesk :  बॉलीवुड के फेमस कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा आज दो साल की हो गयी. इस खास मौके पर दादी नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर क्यूट सी फोटो शेयर कर अपनी नातिन को बर्थडे विश किया है. इस तस्वीर में राहा अपनी मम्मी-पापा के साथ नजर आ रही हैं. रणबीर कपूर राहा को किस कर रहे हैं. वहीं आलिया उनको देखकर स्माइल कर रही हैं. नीतू कपूर ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा कि हमारे प्यार का आज बर्थडे है. गॉड ब्लेस. इसके साथ राहा की दादी ने  कैप्शन में गिफ्ट, नजरबट्टू और हार्ट इमोजी डाला है.

राहा ने पूरी फैमिली के साथ दिवाली किया था सेलिब्रेट

बता दें कि आलिया ने कुछ दिन पहले दिवाली के मौके पर इंस्टा पर फोटोज शेयर की थी. एक फोटो में आलिया-रणबीर और राहा आरती की थाल पकड़कर एक साथ गणेश लक्ष्मी जी की आरती करते नजर आये थे. इस दौरान मम्मी-पापा और बेटी ने यलो कलर की ड्रेस में नजर आयी थीं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने छह फोटोज शेयर की थी, जिसमें सभी फैमिली मेंबर्स दिवाली सेलिब्रेट करते नजर आये थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ???? (@aliaabhatt)

शादी के साढ़े छह महीने ही बाद हो गयी थी राहा

गौरतलब है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 14 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंधे थे. कपल ने मुंबई में अपने घर पर ही परिवार वालों और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदी में सात फेरे लिये थे. शादी के साढ़े छह माह बाद 6 नवंबर को ही आलिया ने राहा को जन्म दिया. इसके बाद कपल को काफी ट्रोल भी किया गया. लोगों का कहना था कि आलिया शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गयी थी. इसलिए जल्दबाजी में शादी कर ली. हालांकि रणबीर-आलिया ने बयान दिया कि यह प्री-मेच्योर बेबी है. राहा के जन्म लेने के बाद लंबे वक्त तक रणबीर और आलिया ने अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया. इसके बाद 2023 में क्रिसमस के मौके पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पहली बार अपनी बेटी राहा कपूर की झलकियां दिखायी थी. क्रिसमस की शाम आलिया और रणबीर अपनी बेटी को गोद में लेकर पैपराजी के सामने आये.

The post 2 साल की हुई आलिया-रणबीर की बेटी राहा, दादी ने क्यूट सी फोटो शेयर कर किया बर्थडे विश appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow