अफजाल अंसारी सांसद बने रहेंगे या बचेंगे, इलाहाबाद हाईकोर्ट कृष्णानंद राय हत्या मामले में आज सुनायेगा फैसला
Lucknow : यूपी के गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी की सासंदी रहेगी या जायेगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट सांसद के राजनीतिक भविष्य का आज सोमवार को फैसला सुनायेगा. हाईकोर्ट गाजीपुर के MP/MLA कोर्ट सुनाई गयी चार साल की सजा पर फैसला देगा. पिछले साल अप्रैल में कृष्णानंद राय हत्याकांड में गैंगस्टर केस दर्ज हुआ […] The post अफजाल अंसारी सांसद बने रहेंगे या बचेंगे, इलाहाबाद हाईकोर्ट कृष्णानंद राय हत्या मामले में आज सुनायेगा फैसला appeared first on lagatar.in.
Lucknow : यूपी के गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी की सासंदी रहेगी या जायेगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट सांसद के राजनीतिक भविष्य का आज सोमवार को फैसला सुनायेगा. हाईकोर्ट गाजीपुर के MP/MLA कोर्ट सुनाई गयी चार साल की सजा पर फैसला देगा. पिछले साल अप्रैल में कृष्णानंद राय हत्याकांड में गैंगस्टर केस दर्ज हुआ था, जिसमें अफजाल को चार साल की सजा सुनाई गयी थी.
MP/MLA कोर्ट ने अफजाल अंसारी को चार साल की सजा सुनाई थी
भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या 29 नवंबर 2005 को की गयी थी. गाजीपुर के MP/MLA कोर्ट ने इस केस में अफजाल अंसारी को चार साल की सजा सुनाई. सजा 29 अप्रैल 2023 को सुनाई गयी थी. इस गैंगस्टर एक्ट केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट भी 29 तारीख(जुलाई 2024 ) को ही फैसला सुनाने जा रहा है. यह एक संयोग ही है. एक बात और कि अफजाल पांच बार विधायक और तीन बार के सांसद हैं जब-जब अफजाल अंसारी सांसद बने, जेल भेजे गये.
पहली बार 2004 के लोकसभा चुनाव में सपा के टिकट पर गाजीपुर से सांसद बने
अफजाल अंसारी के बारे में बता दें कि वह सबसे पहले 2004 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर गाजीपुर से सांसद बने. 29 नवंबर 2005 को भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या कर दी गयी. अफजाल अंसारी को दिसम्बर 2005 को इस केस में साजिश रचने के आरोप में जेल जाना पड़ा.
2019 में सपा बसपा के गठबंधन में अफजाल अंसारी बसपा के टिकट पर जीते
अफजाल अंसारी ने 2009 में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन हार गये. 2014 में बलिया से कौमी एकता दल के टिकट पर चुनाव लड़े, फिर हारे. 2019 में सपा बसपा के गठबंधन में अफजाल अंसारी बसपा के टिकट पर गाजीपुर से चुनाव लड़े और दूसरी बार सांसद बन गये. लेकिन अप्रैल 2023 में गाजीपुर के MP/MLA कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट में 4 साल की सजा सुना दी.
The post अफजाल अंसारी सांसद बने रहेंगे या बचेंगे, इलाहाबाद हाईकोर्ट कृष्णानंद राय हत्या मामले में आज सुनायेगा फैसला appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?