अबुआ आवास योजना की नहीं बनी है वेबसाइट,आवास निर्माण की प्रगति की जानकारी सामने नहीं आ रही
Ranchi : प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर राज्य सरकार ने अबुआ आवास योजना शुरू की है. योजना का संचालन ग्रामीण विकास विभाग कर रहा है. विभाग योजना को लेकर बनाये गये स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (मानक संचालन प्रक्रिया,एसओपी ) को पूरी तरह पालन नही कर पा रहा है. एसओपी में योजना से जुड़े तथ्यों को […]
Ranchi : प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर राज्य सरकार ने अबुआ आवास योजना शुरू की है. योजना का संचालन ग्रामीण विकास विभाग कर रहा है. विभाग योजना को लेकर बनाये गये स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (मानक संचालन प्रक्रिया,एसओपी ) को पूरी तरह पालन नही कर पा रहा है. एसओपी में योजना से जुड़े तथ्यों को वेबसाइट के माध्यम से सार्वजनिक किया जाना था, लेकिन अब तक विभाग ने वेबसाइट नहीं तैयार की है. जिसके कारण लाभुकों को किये जा रहे भुगतान और आवास निर्माण की प्रगति सामने नहीं आ पा रही है.
तीन कमरे के मकान के लिए चार किस्त में सरकार दो लाख दे रही है
अबुआ आवास योजना में चयनित लाभुकों को तीन कमरे के मकान के लिए चार किस्त में सरकार दो लाख दे रही है. पहले साल दो लाख लोगों को आवास दिये जा रहे हैं. चयनित लाभुकों के खाते में सरकार प्रथम किस्त के तहत 30 हजार रुपये भेज चुकी है. जानकारी के मुताबिक सरकार ने सभी जिलों में योजना की दूसरी किस्त की राशि भी भेज दी है. लेकिन लाभुकों को अबुआ आवास योजना की दूसरी किस्त मिलने को लेकर जानकारी नहीं है. दूसरी किस्त के रूप में 50 हजार, तीसरी किस्त एक लाख की और काम पूरा किये जाने पर 20 हजार का भुगतान किया जाना है. डैशबोर्ड (वेबसाइट) नहीं होने के कारण योजना की प्रगति के संबध में जानकारी सामने नहीं आ रही है.
What's Your Reaction?