Jamshedpur : वीमेंस यूनिवर्सिटी इग्नू केंद्र में कार्यशाला के दूसरे दिन बचपन की संकल्पना पर हुई चर्चा

Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के इग्नू केंद्र में बीएड प्रोग्राम की कार्यशाला-1 के दूसरे दिन विभिन्न राज्यों के केंद्रीय एवं राजकीय विद्यालयों से आये शिक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. केंद्र समन्वयक डॉ त्रिपुरा झा ने प्रार्थना सभा के साथ विषय प्रवेश कराया. प्रथम सत्र में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ बीरू […]

May 23, 2024 - 05:30
 0  4
Jamshedpur : वीमेंस यूनिवर्सिटी इग्नू केंद्र में कार्यशाला के दूसरे दिन बचपन की संकल्पना पर हुई चर्चा

Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के इग्नू केंद्र में बीएड प्रोग्राम की कार्यशाला-1 के दूसरे दिन विभिन्न राज्यों के केंद्रीय एवं राजकीय विद्यालयों से आये शिक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. केंद्र समन्वयक डॉ त्रिपुरा झा ने प्रार्थना सभा के साथ विषय प्रवेश कराया. प्रथम सत्र में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ बीरू प्रकाश महतो ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यमस बाल्यावस्था के विविध परिप्रेक्ष्य और बचपन की संकल्पना पर छात्र-शिक्षकों के साथ विमर्श किया. इसके अलावा सामूहिक गतिविधि के माध्यम से अपने विचारों एवं अनुभवों को रिपोर्ट के माध्यम से साझा किया. द्वितीय सत्र में जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी बीएड की संसाधन सेवी गीता महतो ने चिंतनशील डायरी में वर्णित मुक्त चिंतन को साझा करने की विधि पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. वहीं छात्रों ने भी व्यक्तिगत अनुभवों को भी साझा किया.

इसे भी पढ़ें : अबुआ आवास योजना की नहीं बनी है वेबसाइट,आवास निर्माण की प्रगति की जानकारी सामने नहीं आ रही

तृतीय सत्र में डॉ अरुणिमा कुमारी ने मानचित्रण युक्ति का उपयोग कर इकाई योजना विकसित करने की विधि की विस्तृत जानकारी दी. चतुर्थ सत्र में “संबद्ध शिक्षा शास्त्रीय विषयों में इकाई योजना की प्रस्तुति और विकास” विषय पर सभी विशिष्ट विषय की स्रोताविद डॉ अरुणिमा कुमारी (अंग्रेजी), डॉ त्रिपुरा झा (साहित्य), नेहा मिंज (समाज विज्ञान), डॉ संजय भुइंया (विज्ञान), डॉ समीउल्लाह (गणित) ने समानांतर सत्र में छात्रों से भी इकाई योजना को विकसित करवाया. राष्ट्रगान के साथ कार्यशाला के द्वितीय दिवस के सत्रों का समापन हुआ. कार्यशाला में शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं संसाधन सेवी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : भाजपा ने कांग्रेस से मांगा जवाब, आलमगीर आलम के मामले में सीएम चुप क्यों, बर्खास्त करें : अरुण उरांव

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow