अर्थ जगत से अच्छी खबर, नवंबर में जीएसटी संग्रह 1.82 लाख करोड़ पर पहुंचा
NewDelhi : नवंबर में घरेलू लेनदेन से अधिक रेवेन्यू मिलने से सकल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 8.5 प्रतिशत बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाने की खबर है. रविवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, केंद्रीय जीएसटी संग्रह 34,141 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 43,047 करोड़ रुपये, एकीकृत आईजीएसटी 91,828 करोड़ […]
NewDelhi : नवंबर में घरेलू लेनदेन से अधिक रेवेन्यू मिलने से सकल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 8.5 प्रतिशत बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाने की खबर है. रविवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, केंद्रीय जीएसटी संग्रह 34,141 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 43,047 करोड़ रुपये, एकीकृत आईजीएसटी 91,828 करोड़ रुपये और उपकर 13,253 करोड़ रुपये रहा.
GST collection rises by 8.5 pc to Rs 1.82 lakh crore in November: Govt data
— Press Trust of India (@PTI_News) December 1, 2024
एक साल पहले इसी महीने में यह 1.68 लाख करोड़ रुपये था
नवंबर में कुल सकल जीएसटी राजस्व 8.5 प्रतिशत बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1.68 लाख करोड़ रुपये था. अक्टूबर में 1.87 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह नौ प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के साथ दूसरा सबसे अच्छा जीएसटी संग्रह था. अब तक का सबसे अधिक संग्रह अप्रैल, 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये से अधिक था.
19,259 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किये गये
समीक्षाधीन महीने के दौरान घरेलू लेनदेन से जीएसटी राजस्व 9.4 प्रतिशत बढ़कर 1.40 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि आयात पर कर से राजस्व लगभग छह प्रतिशत बढ़कर 42,591 करोड़ रुपये हो गया. इस महीने के दौरान 19,259 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किये गये, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 8.9 प्रतिशत कम है. रिफंड समायोजित करने के बाद, शुद्ध जीएसटी संग्रह 11 प्रतिशत बढ़कर 1.63 लाख करोड़ रुपये हो गया.
जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक 21 दिसंबर को
जीएसटी काउंसिल की बैठक 21 दिसंबर को होनेवाली है. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक 21 दिसंबर 2024 को राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित होगी. इसकी व्यापक तैयारियां शुरू हो गयी हैं. शहर के एक पांच सितारा होटल में होने वाली इस बैठक में केंद्रीय वित्तमंत्री और अन्य राज्यों के वित्तमंत्रियों के आने की संभावना है. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे
What's Your Reaction?