आज दोपहर दिल्ली लाया जायेगा 26/11 का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा, NIA कोर्ट में करेगी पेश

NewDelhi : मुंबई के 26/11 हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को विशेष विमान से भारत लाया जा रहा है. वह आज गुरुवार की दोपहर दिल्ली पहुंचेगा. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) दिल्ली एयरपोर्ट से ही उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार लेगी. तहव्वुर राणा को एयरपोर्ट से सीधे बुलेटप्रूफ गाड़ी से एनआईए मुख्यालय लाया जाएगा, जहां उसका […]

Apr 10, 2025 - 17:30
 0  2
आज दोपहर दिल्ली लाया जायेगा 26/11 का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा, NIA कोर्ट में करेगी पेश

NewDelhi : मुंबई के 26/11 हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को विशेष विमान से भारत लाया जा रहा है. वह आज गुरुवार की दोपहर दिल्ली पहुंचेगा. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) दिल्ली एयरपोर्ट से ही उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार लेगी.

तहव्वुर राणा को एयरपोर्ट से सीधे बुलेटप्रूफ गाड़ी से एनआईए मुख्यालय लाया जाएगा, जहां उसका मेडिकल टेस्ट होगा. इसके बाद राणा को कोर्ट में पेश किया जायेगा, जहां एनआईए आरोपी की कस्टडी की मांग करेगी. कस्टडी मिलने के बाद एनआईए उससे तिहाड़ जेल में या फिर अपने कार्यालय में पूछताछ करेगी.

इधर तहव्वुर राणा के भारत आने से पहले दिल्ली एयरपोर्ट, कोर्ट, एनआईए कार्यालय से लेकर तिहाड़ जेल तक, सभी जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. राणा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के SWAT कमांडो के सुरक्षा घेरे में रहेंगे.

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर पूर्व एनआईए प्रमुख योगेश चंद्र मोदी ने कहा कि यह विदेश मंत्रालय और एनआईए के लिए एक बड़ी सफलता है. उन्होंने बताया कि तहव्वुर राणा के मामले में भारत और अमेरिका दोनों देशों की राजनीतिक इच्छाशक्ति ने इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

एनआईए ने अमेरिकी अदालतों में मजबूत और पुख्ता सबूत पेश किये और हमारी टीम कई बार अमेरिका भी गयी थी. योगेश चंद्र मोदी ने कहा कि  केंद्र सरकार, दिल्ली पुलिस और एनआईए यह सुनिश्चित करेगी कि तहव्वुर राणा से उचित पूछताछ हो और सबूत जुटाए जाएं, ताकि मामले को तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाया जा सके.

तहव्वुर राणा पाकिस्तानी सेना का पूर्व कप्तान और कनाडा निवासी बिजनेसमैन है. उस पर अमेरिका में अपनी इमिग्रेशन फर्म का दुरुपयोग करते हुए 26/11 मुंबई हमले के सह-षड्यंत्रकारी डेविड हेडली को फर्जी दस्तावेज देने का आरोप है. जिनका इस्तेमाल मुंबई में रेकी करने के लिए किया गया था.  राणा ने नवंबर 2008 में खुद भी मुंबई की यात्रा की थी, जहां वह पवई स्थित होटल रेनैसांस में ठहरकर हमले की लॉजिस्टिक तैयारियों की समीक्षा की थी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow