हमास की इजरायल को चेतावनी, जिद नहीं छोड़ी तो बंधकों की वापसी ताबूत में होगी…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में
Lagatar Desk हमास ने इजरायल को चेतावनी दी है कि सैन्य दबाव के जरिए बंधकों को रिहा कराने की उसकी जिद के परिणाम बुरा होगा. बंधकों कोताबूतों में अपने परिवारों के पास पहुंचाया जायेगा. हमास की सैन्य शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने सोमवार को एक बयान में कहा, कैदियों की सुरक्षा के […] The post हमास की इजरायल को चेतावनी, जिद नहीं छोड़ी तो बंधकों की वापसी ताबूत में होगी…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.
Lagatar Desk
हमास ने इजरायल को चेतावनी दी है कि सैन्य दबाव के जरिए बंधकों को रिहा कराने की उसकी जिद के परिणाम बुरा होगा. बंधकों कोताबूतों में अपने परिवारों के पास पहुंचाया जायेगा. हमास की सैन्य शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने सोमवार को एक बयान में कहा, कैदियों की सुरक्षा के लिए तैनात लड़ाकों को नये निर्देश दिये गये हैं. उन्हें बता दिया गया है कि इजरायली सेना के बंदी गृहों तक पहुंचने से पहले बंधकों से कैसे निपटना है.शिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में ओबैदा के हवाले से ये जानकारी दी गयी है.
बंधकों की मौत के जिम्मेदार इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू होंगे : रिपोर्ट के मुताबिक ओबैदा ने कहा है कि बंधकों की मौत के जिम्मेदार इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू या इजरायली आर्मी होगी. उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा, नेतन्याहू समझौते की बजाए अगर सैन्य दबाव से काम लेंगे तो जान लें कि बंधक ताबूतों में अपने परिवारों के पास लौटेंगे. अब उनके परिवारों को यह चुनना है कि वे उन्हें (बंधकों) जीवित चाहते हैं या मृत. यह बयान गाजा से दो महिलाओं और चार पुरुषों के शव बरामद होने के बाद आया है. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा कि सैनिकों के पहुंचने से कुछ समय पहले ही हमास की सुरंग में उनकी मौत हो गयी. रविवार को इजरायल में हजारों की संख्या में लोगों ने रैली निकाली और मांग की कि नेतन्याहू गाजा में बंधक बनाये गये लोगों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए हमास के साथ युद्ध विराम पर बातचीत करें.
ममता ने कहा, पीएम मोदी, अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए : पश्चिम बंगाल विधानसभा में मंगलवार को अपराजिता महिला एवं बाल (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून संशोधन) विधेयक’ सर्वसम्मति से पारित हो गया. इस कानून के तहत बलात्कार और हत्या के मामलों में या बलात्कार के ऐसे मामलों में जहां पीड़िता को मरने के लिए छोड़ दिया जाता है, आरोपी को मौत की सजा का प्रावधान है. विधानसभा में भाजपा ने वादे के अनुसार, विधेयक का समर्थन किया किया और मत विभाजन की मांग नहीं की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि यह शर्म की बात है कि प्रधानमंत्री वह काम नहीं कर सके जो उनकी सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि चूंकि प्रधानमंत्री महिलाओं की सुरक्षा में कोई पहल नहीं कर सके, इसलिए उन्हें और केंद्रीय गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. देश भर में कोलकाता के आरजी.कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की बलात्कार और हत्या के खिलाफ जारी विरोध के बीच ममता सरकार ने विशेष सत्र बुलाकर यह विधेयक विधानसभा में आज ही पेश किया और पारित कराया. मुख्यमंत्री ने कहा कि गवर्नर को विधेयक को जल्दी मंजूरी देनी चाहिए ताकि यह राष्ट्रपति के पास भेजा जा सके.
भाजपा सांसद का अर्जुन मेघवाल को पत्र, बंगाल की कानून व्यवस्था पर एक्शन की मांग : पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सौमित्र खान ने मंगलवार को केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को खत लिखा. इसमें उन्होंने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की घटना को लेकर राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने पत्र में पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था में सुधार के लिए कार्रवाई की मांग की. भाजपा सांसद सौमित्र खान ने अर्जुन राम मेघवाल को पत्र में लिखा, आदरणीय मंत्री जी, मुझे आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि 9 अगस्त, 2024 से लेकर अब तक पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से खराब हो चुकी है. कोलकाता पुलिस आयुक्त इस घटना को प्रभावी ढंग से संबोधित करने में लगातार विफल रहे हैं. यहां तक कि जब छात्रों ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया तो पुलिस आयुक्त ने हमारे होनहार युवाओं के खिलाफ गोलीबारी, लाठीचार्ज, आंसू गैस और पानी की बौछारों जैसे हथकंडे अपनाते हुए जवाब दिया. सौमित्र खान ने लिखा, ‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप पश्चिम बंगाल में न्याय और कानून प्रवर्तन की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए तत्काल कार्रवाई करें
बारिश से बिगड़े हालात, आंध्र प्रदेश में नौसेना ने बचाई 22 लोगों की जान : आंध्र प्रदेश में लगातार बारिश के बाद कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं. ऐसे में भारतीय नौसेना आंध्र प्रदेश के प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी है. नौसेना के मुताबिक यहां एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) तैनात किये गये हैं. नौसेना की मदद से विभिन्न इलाकों में फंसे हुए 22 लोगों को बचाया गया है. आंध्र प्रदेश में लगातार बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति के कारण स्थानीय प्रशासन से प्राप्त अनुरोधों के आधार पर, भारतीय नौसेना के विमान, बाढ़ राहत दल (एफआरटी) और विशाखापत्तनम में पूर्वी नौसेना कमान की गोताखोरी टीमों को तैनात किया गया है. यह टीमें मानवीय सहायता और आपदा राहत का कार्य कर रही हैं. नौसेना के मुताबिक प्रभावित इलाकों में खोज और बचाव कार्यों को अंजाम देने के लिए कुल चार हेलीकॉप्टर और एक डोर्नियर विमान तैनात किया गया है. नौसेना ने यहां दो एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर और दो चेतक हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं. नौसेना के मुताबिक जहां फंसे हुए लोगों को खतरनाक स्थिति से बाहर निकाल गया है. वहीं अत्यधिक पानी बढ़ जाने के कारण फंसे हुए व्यक्तियों के लिए 1000 किलोग्राम से अधिक भोजन हवाई मार्ग से एयर ड्रॉप किया गया है.
हरियाणा सीएम सैनी ने कहा, हमने मिशन मोड में काम किया : हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां सभाएं करने में व्यस्त हैं. मंगलवार को हरियाणा के करनाल में भाजपा ने जन आशीर्वाद रैली का आयोजन किया. इस मौके पर सीएम नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 8 अक्टूबर को कमल का फूल खिलेगा और चंडीगढ़ के अंदर जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में डबल इंजन की सरकार ने विकास किया है. भाजपा ने लोगों का जीवन आसान बनाया है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों के बीच जाकर अपना हिसाब देते हैं. कांग्रेस के पास कहने को कुछ नहीं है. कांग्रेस अपना हित साधना चाहती है. कांग्रेस झूठ बोलती है. हमने नौकरियों में अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया. हमने पुराने बेकार कानूनों को खत्म कर दिया है. माताओं-बहनों को 500 रुपये में सिलेंडर दे रहे हैं. आज प्रदेश का हर वर्ग सरकार से खुश है. प्रदेश में निवेश हो रहा है. युवाओं को रोजगार मिल रहा है. आज हरियाणा देश के अग्रणी राज्यों में है. उन्होंने कहा, “हरियाणा में 8 अक्टूबर को भाजपा की सरकार बनेगी. हमने मिशन मोड में काम किया. मेरा छोटा कार्यकाल तो बस एक ट्रेलर है,
69,000 शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों का लखनऊ में धरना-प्रदर्शन : उत्तर प्रदेश के 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने की मांग करते हुए अभ्यर्थियों ने मंत्री आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल के घर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने मंत्री आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल के आवास को घेरकर इस भर्ती की पुरानी सूची तैयार करने वाले अधिकारियों को हटाने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान एक महिला अभ्यर्थी की तबियत बिगड़ गयी, जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभ्यर्थियों का आरोप है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ द्वारा 13 अगस्त को दिये गये आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है. हाईकोर्ट ने 69,000 शिक्षक भर्ती की पूरी सूची को रद्द कर दिया था और बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 और आरक्षण नियमावली 1994 के अनुसार तीन महीने के भीतर एक नई मूल चयन सूची बनाने के निर्देश दिये थे. इसके बाद चयनित अभ्यर्थी रवि सक्सेना ने सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले के खिलाफ अर्जी दाखिल की थी. हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के फैसले के मुताबिक, सरकार अगर मूल चयन सूची तैयार करती है, तो 19,000 चयनित शिक्षक इस सूची से बाहर होंगे. इसके साथ ही, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मेरिट लिस्ट को रद्द कर दिया था.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का लातूर में बुद्ध विहार का उद्घाटन करेंगी : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाराष्ट्र के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. वह बुधवार को लातूर में होंगी. यहां वो उदगीर बुद्ध विहार का उद्घाटन करेंगी और फिर महिला आनंद मेले समारोह का हिस्सा बनेंगी. राष्ट्रपति अपनी यात्रा के पहले दिन कोल्हापुर के वरणानगर में श्री वरणा महिला सहकारी समूह के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुईं. दूसरे दिन यानि आज (3 सितंबर) वह पुणे में सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) के 21वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगी. इसके साथ ही वह मुंबई में महाराष्ट्र विधान परिषद के शताब्दी समारोह में भी शामिल होंगी. अपनी यात्रा के आखिरी दिन बुधवार को वह लातूर के उदगीर में बुद्ध विहार का उद्घाटन करेंगी और ‘शासन अव्यान दारी’ और ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना’ के लाभार्थियों से भी मुलाकात करेंगी. ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना’ को महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा 28 जून, 2024 को लॉन्च किया गया था. योजना का उद्देश्य राज्य में महिलाओं को वित्तीय सहायता और सशक्तिकरण प्रदान करना है. इस योजना को पूरे राज्य की महिलाओं से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक पूरे महाराष्ट्र से 2 करोड़ 40 लाख महिलाओं ने आवेदन किया है.
पाकिस्तान में बारिश के कहर से 293 लोगों की मौत, 564 घायल : पाकिस्तान में पिछले दो महीनों में मानसून की बारिश से उत्पन्न दुर्घटनाओं में कुल 293 लोग मारे गए हैं और 564 अन्य घायल हुए हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, देश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, प्राधिकरण ने बताया कि भारी बारिश के कारण देश भर में 19,572 घर, 39 पुल और कई स्कूल आंशिक या पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसके अलावा 1 जुलाई से 31 अगस्त तक लगभग 1,077 मवेशी भी मारे गए हैं. अधिकांश क्षति और हताहतों की सूचना पूर्वी पंजाब प्रांत से मिली, जहां मूसलाधार बारिश के कारण 112 लोगों की जान चली गई और 302 अन्य घायल हो गए. वहीं, उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 88 लोगों की मौत हो गई और 129 घायल हो गए. एजेंसी ने कहा कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.
The post हमास की इजरायल को चेतावनी, जिद नहीं छोड़ी तो बंधकों की वापसी ताबूत में होगी…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?