शेयर मार्केट में ब्लैक मंडे का कहर, निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये स्वाहा…

Mumbai : अमेरिका में मंदी की आहट के साथ इजरायल-ईरान के बीच युद्ध होने के आसार के कारण घरेलू शेयर मार्केट में आज सोमवार को कोहराम मच गया. आज का दिन ब्लैक मंडे साबित हुआ.  निवेशकों के लगभग 10 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गये.  खबर है कि BSE Sensex 1,310.47 अंक या 1.62 फीसदी […] The post शेयर मार्केट में ब्लैक मंडे का कहर, निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये स्वाहा… appeared first on lagatar.in.

Aug 5, 2024 - 17:30
 0  3
शेयर मार्केट में ब्लैक मंडे का कहर, निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये स्वाहा…

Mumbai : अमेरिका में मंदी की आहट के साथ इजरायल-ईरान के बीच युद्ध होने के आसार के कारण घरेलू शेयर मार्केट में आज सोमवार को कोहराम मच गया. आज का दिन ब्लैक मंडे साबित हुआ.  निवेशकों के लगभग 10 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गये.  खबर है कि BSE Sensex 1,310.47 अंक या 1.62 फीसदी की गिरावट के साथ 79,671.48 के लेवल पर खुला.  निफ्टी 404.40 अंक या 1.64 फीसदी बिखरकर 24,313.30 पर ओपन हुआ. मार्केट खुलने के साथ जहां 2368 शेयरों में तेज गिरावट आयी. हालांकि 442 शेयरों में तेजी रही.. बाजार के दोनों इंडेक्स में शुरुआती गिरावट कुछ ही मिनटों में और बढ़ गयी.

शुक्रवार को बाजार टूटने से निवेशकों को  4 लाख करोड़ का चूना लगा था

सुबह 9.20 बजे पर सेंसेक्स 1,585.81 अंक या 1.96 फीसदी की गिरावट लेकर 79,396.14 के लेवल पर पहुंच गया. निफ्टी 499.40 अंक या 2.02 फीसदी फिसलकर 24,218.30 के लेवल पर पहुंचा. शेयर बाजार में मचे इस कोहराम से शेयर बाजार में निवेश करने वाले भारी नुकसान में रहे. जानकारों के अनुसार पिछले शुक्रवार को बाजार टूटने से निवेशकों को लगभग 4 लाख करोड़ रुपये का चूना लगा था. आज सोमवार को कुछ ही मिनटों में निवेशकों के लगभग 10 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गये.

शुक्रवार को मार्केट बंद हुआ था,  तो यह 457.16 लाख करोड़ रुपये पर था

शुक्रवार को जब मार्केट बंद हुआ था तो यह 457.16 लाख करोड़ रुपये पर था, लेकिन आज सेंसेक्स के 1500 अंक से ज्यादा टूटने पर बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन एक झटके में घटकर 446.92 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आकलन के अनुसार निवेशक 10.24 लाख करोड़ रुपये के घाटे में रहे.

10 शेयर हो गये धड़ाम

लार्जकैप कंपनियों में शामिल टाटा मोटर्स का शेयर 4.28फीसदी की गिरावट के साथ 1050 रुपये के लेवल पर आ गये. Tech Mahindra Share 3.17 फीसदी गिरकर 1462 रुपये पर पहुंच. Tata Steel Share भी खुलने के साथ 3.89फीसदी फिसलकर 150 रुपये पर आ गया

मिडकैप कंपनियों में शामिल MotherSon Share 7.53 फीसदी फिसलकर 178 रुपये पर, LIC Housing Finance Share 6.26 फीसदी की गिरावट के साथ 701.60 रुपये पर और Bharat Forg Share 5.44 फीसदी की गिरावट के साथ 1565.30 रुपये पर आ गये.

स्मालकैप कंपनियों की कैटेगरी में शामिल Nucleus Share 13.28 फीसदी गिरकर 1304.90 रुपये पर तो ACI Share 7.16 फीसदी गिरकर 712 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. Kirloisker Brothers Share 6.96 फीसदी फिसलकर 2087 रुपये पर आ गया था Phoenix Ltd Share 6.98 फीसदी की गिरावट के साथ 3223 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

The post शेयर मार्केट में ब्लैक मंडे का कहर, निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये स्वाहा… appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow