आदित्यपुर : थैलेसीमिया मुक्त जमशेदपुर मिशन पर जुटे हैं कई संगठन
थैलेसीमिया मुक्त सोसाइटी ऑफ जमशेदपुर की पहल Adityapur (Sanjeev Mehta) : थैलेसीमिया मुक्त जमशेदपुर की दिशा में कदम बढ़ाते हुए एक दृढ़ कदम उठाते हुए थैलेसीमिया मुक्त सोसाइटी ऑफ जमशेदपुर ने “मिशन: थैलेसीमिया मुक्त जमशेदपुर” नामक जागरूकता अभियान की शुरुआत बुधवार को थैलीसीमिया दिवस पर की है. इस अभियान का उद्देश्य स्कूली बच्चों में थैलेसीमिया के […]
- थैलेसीमिया मुक्त सोसाइटी ऑफ जमशेदपुर की पहल
Adityapur (Sanjeev Mehta) : थैलेसीमिया मुक्त जमशेदपुर की दिशा में कदम बढ़ाते हुए एक दृढ़ कदम उठाते हुए थैलेसीमिया मुक्त सोसाइटी ऑफ जमशेदपुर ने “मिशन: थैलेसीमिया मुक्त जमशेदपुर” नामक जागरूकता अभियान की शुरुआत बुधवार को थैलीसीमिया दिवस पर की है. इस अभियान का उद्देश्य स्कूली बच्चों में थैलेसीमिया के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उन्हें अपने-अपने स्कूलों में जागरूकता फैलाने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए प्रोत्साहित करना है. इस प्रयास का उद्देश्य युवा जोड़ों को भविष्य में दर्द और असुविधा से बचने के लिए माता-पिता बनने का फैसला करने से पहले थैलेसीमिया परीक्षण करवाने के लिए प्रोत्साहित करना भी है. अभियान की शुरूआती कार्यक्रम में प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ. भरत ने स्कूली बच्चों को कुछ आंकड़ों से अवगत कराया और इस पहल की सराहना की.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली शराब घोटाला मामला : केजरीवाल मुख्य साजिशकर्ता और किंगपिन… कल चार्जशीट दाखिल करेगा प्रवर्तन निदेशालय
टीएफएसजे के अध्यक्ष शरत चंद्रन ने सभा को संबोधित किया और इस बात पर प्रकाश डाला कि थैलेसीमिया सोसाइटी ऑफ जमशेदपुर एक स्वैच्छिक संस्था है, जिसकी कोर टीम में वीबीडीए, जमशेदपुर ब्लड बैंक, कॉरपोरेट हाउस, रोटरी, लायंस, मेडिकल प्रोफेशनल्स, स्थानीय स्कूलों के प्रबंधन, प्रशिक्षित स्वयंसेवक आदि शामिल हैं. इस कार्यक्रम में सोसाइटी की उपाध्यक्ष स्मिता पारीख, सचिव इंद्रजीत पॉल, सचिव संजय चौधरी, कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, वीबीडीए स्वैच्छिक रक्तदाता संघ के संस्थापक अध्यक्ष सुनील मुखर्जी, वीबीडीए सचिव कमल घोष, प्रदीप घोषाल और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. प्रदीप घोषाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
What's Your Reaction?