उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी, रविवार रात एक बच्ची को मार डाला

बहराइच में अब तक भेड़िये 8 बच्चों समेत नौ लोगों को मार चुके हैं Lucknow : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी है. भेड़ियों ने जिले के 35 गांवों के लोगों का जीना हराम कर दिया है. इन सभी गांवों में लोग रात-रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं. खबरों […] The post उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी, रविवार रात एक बच्ची को मार डाला appeared first on lagatar.in.

Sep 2, 2024 - 17:30
 0  2
उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी, रविवार रात एक बच्ची को मार डाला

बहराइच में अब तक भेड़िये 8 बच्चों समेत नौ लोगों को मार चुके हैं

Lucknow : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी है. भेड़ियों ने जिले के 35 गांवों के लोगों का जीना हराम कर दिया है. इन सभी गांवों में लोग रात-रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं. खबरों के अनुसार वन विभाग ने चार भेड़ियों को पकड़ लिया है. अभी भी दो भेड़ियों का आतंक जारी है. बता दें कि रविवार की रात भेड़िये ने एक तीन साल की बच्ची को मार डाला.बहराइच में अब तक भेड़िये 8 बच्चों समेत नौ लोगों को मार चुके हैं.

जानकारी के अनुसार रविवार रात अक भेड़िये ने गरेठी गुरुदत्त सिंह गांव में हमला कर ढाई साल की एक बच्ची को निशाना बनाया. बच्ची की इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गयी.

वन विभाग की 25 टीमें भेड़ियों को पकड़ने में जुटी

बहराइच में इन आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की लगभग 25 टीमें लगी हुई हैं. इनमें बहराइच, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ, श्रावस्ती, गोंडा और बाराबंकी के वन विभागों की टीमें शामिल हैं. बहराइच के डीएफओ के अनुसार इन भेड़ियों की संख्या छह हैं. अबतक चार भेड़िये पकड़े जा चुके है. बहराइच प्रशासन बाकी दो भेड़ियों की तलाश में जुटा हुआ है. ग्रामीणों का मानना है कि भेड़ियों की संख्या 24-25 है.

The post उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी, रविवार रात एक बच्ची को मार डाला appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow