एक और भारतवंशी पर डोनाल्ड ट्रंप मेहरबान, काश पटेल को खुफिया एजेंसी FBI का डायरेक्टर नियुक्त किया

Washington : एक और भारतवंशी को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में बड़ा पद मिला है. खबर है कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा काश पटेल को खुफिया एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. काश पटेल डोनाल्ड ट्रंप के काफी करीबी माने जाते हैं. कहा जाता है कि पिछली सरकार […]

Dec 1, 2024 - 17:30
 0  1
एक और भारतवंशी पर डोनाल्ड ट्रंप मेहरबान, काश पटेल को खुफिया एजेंसी FBI का डायरेक्टर नियुक्त किया

Washington : एक और भारतवंशी को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में बड़ा पद मिला है. खबर है कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा काश पटेल को खुफिया एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. काश पटेल डोनाल्ड ट्रंप के काफी करीबी माने जाते हैं. कहा जाता है कि पिछली सरकार के दौरान उन्होंने ISIS आतंकी संगठन और बगदादी के खिलाफ कार्रवाई की थी.

काश शानदार वकील, इंवेस्टिगेटर और अमेरिका फर्स्ट वॉरियर हैं

काश पटेल को नियुक्त करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा, मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि काश पटेल फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ((FBI) के अगले निदेशक के रूप में काम करेंगे. काश एक शानदार वकील, इंवेस्टिगेटर और अमेरिका फर्स्ट वॉरियर हैं, जिन्होंने अपना करियर भ्रष्टाचार को उजागर करने, न्याय की रक्षा करने और अमेरिकी लोगों की रक्षा करने में बिताया है.

काश पटेल का ताल्लुक गुजरात से है

काश पटेल (कश्यप प्रमोद पटेल) का परिवार मूल रूप से वडोदरा का रहने वाला है. काश पटेल के माता-पिता युगांडा में रहते थे. उनके माता-पिता 1970 के दशक में अमेरिका आ गये थे. गार्डन सिटी न्यूयॉर्क में जन्मे काश पटेल ने कानून की पढ़ाई की है. अमेरिका की रिचमंड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाले काश पटेल 2017 में इंटेलिजेंस पर हाउस पार्लियामेंट्री सेलेक्ट कमेटी के सदस्य बन गये थे. काश पटेल रिपब्लिकन पार्टी और ट्रंप के काफी करीबी हैं.
बताया जाता है कि काश पटेल ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट की नीति के सबसे बड़े समर्थक हैं. काश आतंकियों से निपटने का अच्छा खासा अनुभव रखते है.

काश पटेल एफबीआई के मौजूदा डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे की जगह लेंगे

ट्रंप के पिछले कार्यकाल में काश पटेल ने आईएसआईएस, अल-बगदादी और कासिम अल-रिमी जैसे आतंकी संगठन को खात्मे में अहम भूमिका निभाई थी. काश पटेल एफबीआई के मौजूदा डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे की जगह लेंगे. काश पटेल क्रिस्टोफर मिलर के चीफ ऑफ स्टाफ रह चुके हैं. क्रिस्टोफर को ट्रंप ने ही 2017 में एफबीआई का डायरेक्टर नियुक्त किया था. खबर है कि अब ट्रंप क्रिस्टोफर रे के कामकाज से खुश नहीं हैं. अमेरिका में सीआईए के बाद FBI को शानदार खुफिया एजेंसी माना जाता है.एफबीआई अमेरिका में होने वाले सभी बड़े अपराधों की जांच करती है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow