एक हैं तो सेफ हैं…राहुल गांधी ने मोदी-अडानी का पोस्टर लहराया, धारावी प्रोजेक्ट से कनेक्शन जोड़ा
Mumbai : कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने आज सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अडानी को लेकर सीधे हल्ला बोला. साथ ही बीजेपी के चुनावी नारे एक हैं तो सेफ हैं… को लेकर भाजपा को घेरा. इसका धारावी प्रोजेक्ट में उद्योगपति गौतम […] The post एक हैं तो सेफ हैं…राहुल गांधी ने मोदी-अडानी का पोस्टर लहराया, धारावी प्रोजेक्ट से कनेक्शन जोड़ा appeared first on lagatar.in.
Mumbai : कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने आज सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अडानी को लेकर सीधे हल्ला बोला. साथ ही बीजेपी के चुनावी नारे एक हैं तो सेफ हैं… को लेकर भाजपा को घेरा. इसका धारावी प्रोजेक्ट में उद्योगपति गौतम अडानी से कनेक्शन जोड़ा.
नरेंद्र मोदी का ‘एक हैं तो सेफ हैं’ pic.twitter.com/H9JXDSQmIN
— Congress (@INCIndia) November 18, 2024
ये उन प्रोजेक्टस की लिस्ट है, जो महाराष्ट्र के युवाओं से छीनकर बाहर भेज दिए गए हैं
1.5 लाख करोड़ रुपए का वेदांता- फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर प्लांट- इससे यहां हजारों युवाओं को रोजगार मिलता, ये आपसे छीन लिया गया।
1.8 लाख करोड़ रुपए का टाटा एयरबस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट- इससे 6… pic.twitter.com/2cCy63Jhax
— Congress (@INCIndia) November 18, 2024
धारावी का डेवेलपमेंट वहां रहने वाले लोगों के हित को लेकर होगा।
आज धारावी के लोगों के हित को नकारा जा रहा है और अडानी के हित को पूरा समर्थन दिया जा रहा है।
यहां सिर्फ धारावी की बात नहीं है। इसके अलावा मैंग्रोव की जमीन और बाढ़ का मुद्दा भी बड़ा है।
हम चाहते हैं कि धारावी के… pic.twitter.com/lrx9mp4uFc
— Congress (@INCIndia) November 18, 2024
अडानी के प्रोजेक्ट से धारावी की जनता को नुकसान होगा.
राहुल ने कहा कि धारावी का भविष्य सेफ नहीं है. सवाल पूछा कि सेफ कौन है. कहा कि अडानी के प्रोजेक्ट से धारावी की जनता को नुकसान होगा. राहुल ने प्रेस वार्ता में सभी को चौंकाते हुए एक अलमारी से पर्दा उठाया और उसका लॉक खोला. अलमारी से राहुल गांधी ने दो पोस्टर निकाले. एक पोस्टर में गौतम अडानी और पीएम मोदी की तस्वीर, दूसरे पोस्टर में धारावी का नक्शा बना हुआ था. राहुल ने पीएम मोदी और अडानी की तस्वीर दिखाकर धारावी प्रोजेक्ट पर दोनों को कटघरे में खड़ा कर दिया.
महाराष्ट्र चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है
राहुल गांधी ने समझाते हुए कहा, महाराष्ट्र चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है. यह 1-2 अरबपतियों और गरीबों के बीच का चुनाव है. कहा कि अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उनके हाथ में पहुंच जाये. अनुमान है कि एक अरबपति को 1 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे.
हर कोई जानता है कि अडानी टेंडरिंग प्रक्रिया कैसे काम करती है
हर कोई जानता है कि अडानी टेंडरिंग प्रक्रिया कैसे काम करती है. हर कोई जानता है कि लोगों पर दबाव बनाने के लिए सीबीआई, ईडी, आईटी विभाग का उपयोग कैसे किया जाता है. मुंबई हवाई अड्डे पर, हमने एक उदाहरण देखा. यह और बात है कि मीडिया इसे रिपोर्ट नहीं करना चाहता. लेकिन असल बात तो यह है कि पूरा देश जानता है कि श्री अडानी को पीएम मोदी का पूरा समर्थन प्राप्त है और वह जो चाहते हैं, उन्हें मिलता है.
हम हर महिला के बैंक खाते में 3000 रुपये डालेंगे
इस क्रम में राहुल ने कहा, हमारी सोच है कि महाराष्ट्र को, महाराष्ट्र के किसानों को, गरीबों को, बेरोजगारों को, युवाओं को मदद की जरूरत है. राहुल गांधी ने कहा, हम हर महिला के बैंक खाते में 3000 रुपये डालेंगे. महिलाओं और किसानों के लिए बस यात्रा मुफ्त की जायेगी. तीन लाख रुपये तक का कर्ज माफ करेंगे. सोयाबीन के लिए 7,000 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी होगी. तेलंगाना, कर्नाटक में जाति जनगणना जारी है. महाराष्ट्र में भी जाति जनगणना कराई जायेगी.
The post एक हैं तो सेफ हैं…राहुल गांधी ने मोदी-अडानी का पोस्टर लहराया, धारावी प्रोजेक्ट से कनेक्शन जोड़ा appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?