कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा

Ottawa: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को आखिर में इस्तीफा दे दिया. ट्रूडो ने पहले देश को संबोधित किया फिर लिबरल पार्टी के नेता, पीएम पद छोड़ने का ऐलान कर दिया. बताया जाता है कि ट्रूडो प्रधानमंत्री के पद पर तब तक बने रहेंगे जब तक उनका उत्तराधिकारी चुन नहीं लिया जाता. ट्रूडो के […]

Jan 7, 2025 - 05:30
 0  2
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा

Ottawa: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को आखिर में इस्तीफा दे दिया. ट्रूडो ने पहले देश को संबोधित किया फिर लिबरल पार्टी के नेता, पीएम पद छोड़ने का ऐलान कर दिया. बताया जाता है कि ट्रूडो प्रधानमंत्री के पद पर तब तक बने रहेंगे जब तक उनका उत्तराधिकारी चुन नहीं लिया जाता. ट्रूडो के इस्तीफे के बाद ऐसा माना जा रहा है कि तय समय से पहले चुनाव की मांग हो सकती है. बताया जाता है कि ट्रूडो पर उनकी लिबरल पार्टी के सांसदों की तरफ से कई महीनों से पद छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था.

सरकार के अंदर से ही विरोध के स्वर उठने लगे थे. बीते दिनों डिप्टी पीएम और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने ट्रूडो सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पद छोड़ दिया था. इसके बाद ट्रूडो पर दबाव बढ़ गया था. वहीं ट्रूडो पर नेशनल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भारत विरोध एजेंडा चलाने का आरोप भी है. वैसे बीते कुछ सालों में जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी में विद्रोह की आवाज तेज होने लगी थी. सियान कैसी और केन मैक्डोनाल्ड समेत पार्टी के कई हाई प्रोफाइल सांसद सार्वजनिक तौर पर जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ अपनी राय देकर ट्रूडो के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर दी थीं.

इसे भी पढ़ें – मंईयां योजना : सीएम ने 56 लाख महिलाओं के खातों में 415 करोड़ की राशि ट्रांसफर की, पहली बार हर खाते में 2500

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow