करण अडानी का बड़ा ऐलान, पांच सालों में राजस्थान में करेंगे 7.5 लाख करोड़ निवेश

Jaipur :  जयपुर में आज सोमवार को तीन दिवसीय (9 से 11 दिसंबर) राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आगाज हुआ. इस समित में देश के दिग्गज उद्योपत‍ियों ने शिरकत की. इनमें अन‍िल अग्रवाल, करण अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, आंनद मह‍िंंद्रा शामिल हैं. सभी उद्योपत‍ियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया. अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड […]

Dec 9, 2024 - 17:30
 0  1
करण अडानी का बड़ा ऐलान, पांच सालों में राजस्थान में करेंगे 7.5 लाख करोड़ निवेश

Jaipur :  जयपुर में आज सोमवार को तीन दिवसीय (9 से 11 दिसंबर) राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आगाज हुआ. इस समित में देश के दिग्गज उद्योपत‍ियों ने शिरकत की. इनमें अन‍िल अग्रवाल, करण अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, आंनद मह‍िंंद्रा शामिल हैं. सभी उद्योपत‍ियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया. अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड के प्रबंध निदेशक करण अडानी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अडानी समूह राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में 7.5 लाख करोड़ निवेश करेगा. कुल निवेश का 50 प्रतिशत अगले पांच वर्षों के भीतर किया जायेगा.

राजस्थान में बड़ी मात्रा में पैदा होंगे ग्रीन जॉब्स

करण अडानी ने क्षेत्र के लिए कंपनी की महत्वपूर्ण योजनाओं की रूपरेखा का भी जिक्र किया. बताया कि राजस्थान में चार नये सीमेंट प्लांट्स लगाये जायेंगे, जो कि 6 एमपीटीए क्षमता के लिए होगा. इसके अलावा दुनिया का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम बनाया जायेगा, जिसमें 100 गीगावाट रीन्युएंबल एनर्जी, 20 लाख टन हाइड्रोजन और 1.8 गीगावाट पंपयुक्त हाइड्रो भंडारण शामिल होगा. इस निवेश से राजस्थान में बड़ी मात्रा में ग्रीन जॉब्स पैदा होंगे. इसके अलावा जयपुर एयरपोर्ट पर एक विश्व स्तरीय सुविधा विकसित की जायेगी. कहा कि मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क और आईसीडी परिवर्तनकारी योजनाओं का सपोर्ट करेंगे. इस कदम से कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही राज्य को निवेश के हब के रूप में भी पहचान मिलेगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow