कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, लोकसभा में राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग
New Delhi : कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आज शनिवार को आरंभ हो गयी, जिसमें लोकसभा चुनाव और इसमें पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा की जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित विस्तारित कार्य समिति की बैठक में पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल […]
New Delhi : कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आज शनिवार को आरंभ हो गयी, जिसमें लोकसभा चुनाव और इसमें पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा की जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित विस्तारित कार्य समिति की बैठक में पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कार्य समिति के अन्य सदस्य एवं वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हुई।
इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge, CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी, श्री @RahulGandhi समेत वर्किंग कमेटी के सदस्य शामिल हुए। pic.twitter.com/TDH8yyKVBq
— Congress (@INCIndia) June 8, 2024
#WATCH | Delhi: Punjab Congress President Amarinder Singh Raja Warring says, “It has been our demand that Rahul Gandhi should come forward and handle everything but the final decision is of the leadership. Rahul Gandhi has to decide himself… The PM should not be taking the… pic.twitter.com/cZTYt4zKRW
— ANI (@ANI) June 8, 2024
कार्य समिति की बैठक के बाद शाम साढ़े पांच बजे संसदीय दल की बैठक
बैठक में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन के लिए पार्टी नेतृत्व की सराहना करते हुए प्रस्ताव पारित किये जाने की संभावना है. कार्य समिति की बैठक के बाद शाम साढ़े पांच बजे संसदीय दल की बैठक बुलाई गयी है. संसदीय दल की बैठक में लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्य और राज्यसभा के सदस्य शामिल होंगे. इस बैठक में लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता के चुनाव पर भी विचार हो सकता है. लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल का नेता ही नेता प्रतिपक्ष होगा. कांग्रेस ने इस लोकसभा चुनाव में 99 सीट जीती हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 52 सीट जीती थीं.
राहुल को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक से पहले राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग को लेकर दिल्ली में राहुल-प्रियंका सेना के अध्यक्ष जगदीश शर्मा प्रदर्शन कर रहे हैं. जगदीश शर्मा का कहना है कि मैं और कांग्रेस के सभी नेता सहित इंडी अलायंस के नेता भी चाहते हैं कि राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाया जाये. कहा कि राहुल गांधी लोकसभा में मोदी जी की गारंटी की पोल दमदार तरीके से खोल सकते हैं. उन्हें विपक्ष का नेता बनाना चाहिए.
What's Your Reaction?