किरीबुरू : 11 हाथियों का झुंड सारंडा के टोंटोगड़ा- झाड़बेड़ा जंगल पहुंचा, आसपास के ग्रामीणों में दहशत

kiriburu : सारंडा जंगल स्थित झाड़बेड़ा-टोंटोगड़ा गांव के बीच जंगल में 11 हाथियों के आने से आसपास के गांवों में दहशत है.  झाड़बेड़ा गांव निवासी मंगरा ने बताया कि वह टोंटोगड़ा के ग्रामीण जंगल में गया तो हाथियों के झुंड को देखकर वापस गांव आ गया.  उसने कहा कि अगर ये हाथी गांवों में घुसेंगे […]

Jun 13, 2024 - 05:31
 0  3
किरीबुरू : 11 हाथियों का झुंड सारंडा के टोंटोगड़ा- झाड़बेड़ा जंगल पहुंचा, आसपास के ग्रामीणों में दहशत

kiriburu : सारंडा जंगल स्थित झाड़बेड़ा-टोंटोगड़ा गांव के बीच जंगल में 11 हाथियों के आने से आसपास के गांवों में दहशत है.  झाड़बेड़ा गांव निवासी मंगरा ने बताया कि वह टोंटोगड़ा के ग्रामीण जंगल में गया तो हाथियों के झुंड को देखकर वापस गांव आ गया.  उसने कहा कि अगर ये हाथी गांवों में घुसेंगे तो भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं.उसने बताया कि  वन विभाग के पदाधिकारियों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है.

तभी चात्री बस गुजर रही थी

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व यहीं हाथियों का एक झुंड किरीबुरु-हिलटॉप मुख्य मार्ग से सारंडा जंगल में प्रवेश किया था. जब हाथी सड़क पार कर रहे थे, तभी किरीबुरु से भुवनेश्वर जाने वाली बस यात्रियों को लेकर गुजर रही थी. बस में सवार लोगों ने हाथियों को गुजरते देखा तथा बस को भी चालक ने कुछ देर के लिये वहां रोक दिया था.

इसे भी पढ़ें-म्यूटेशन निष्पादन में खराब परफॉम करने वाले सीओ पर होगी कार्रवाई : मुख्यमंत्री

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow