किसानों के प्रदर्शन से पहले पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दलजिंदर सिंह अरेस्ट, कुलवंत सिंह नजरबंद, कई किसान नेता हिरासत में
LagatarDesk : आगामी 5 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ से चंडीगढ़ में होने वाले प्रदर्शन से पहले पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मानसा और बरनाला जिले के कई किसान नेताओं के घरों पर छापेमारी की है और दर्जनभर किसानों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने […]

LagatarDesk : आगामी 5 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ से चंडीगढ़ में होने वाले प्रदर्शन से पहले पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मानसा और बरनाला जिले के कई किसान नेताओं के घरों पर छापेमारी की है और दर्जनभर किसानों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने किरती किसान यूनियन के ब्लॉक नेता दलजिंदर सिंह हरियाउ को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं थाना पातड़ां के मौलवीवाला गांव में किसान नेता कुलवंत सिंह को नजरबंद कर दिया गया है. कुलवंत सिंह मौलवीवाला कुल हिंद किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं, जो संयुक्त किसान मोर्चा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन उगराहां के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां के घर भी पहुंची थी. लेकिन वे घर पर मौजूद नहीं थे.
दिल्ली में मिली हार का गुस्सा किसानों पर निकाल रही पंजाब सरकार : पंधेर
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने आरोप लगाया है कि पंजाब सरकार दिल्ली में मिली हार का गुस्सा किसानों पर निकाल रही है. उन्होंने कहा कि लोग सरकार की नीतियों और भ्रष्टाचार से अत्यधिक परेशान हैं. पंधेर ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को चुनौती देते हुए कहा कि वे केवल तीन साल में किए गए कामों की गिनती करवा दें.
उन्होंने यह भी बताया कि आज सुबह से किसानों को हिरासत में लिया जा रहा है. उनका कहना था कि लोकतंत्र में धरने का अधिकार है, लेकिन मुख्यमंत्री किसान नेताओं के बीच आपसी फूट का फायदा उठा रहे हैं.
पंधेर ने यह भी कहा कि इस मामले में न तो कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग ने और न ही सुखबीर बादल ने प्रतिक्रिया दी. क्योंकि उन्हें डर है कि पुलिस उनके घर पर कार्रवाई कर सकती है. उन्होंने कहा कि यूनियन की एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें इस कार्रवाई के खिलाफ विरोध किया जायेगा.
सरकार ने पंजाब में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा कर दिये – रवनीत सिंह बिट्टू
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने पंजाब में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा कर दिये हैं. पंजाब पुलिस की कार्रवाई निंदनीय है और यह सरकार की किसान विरोधी मानसिकता को दर्शाती है.
मान के साथ संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक रही बेनतीजा
बता दें सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई थी. लेकिन यह बैठक बेनतीजा रही थी. बैठक के दौरान हुई बहस के बाद मुख्यमंत्री वहां से उठकर चले गये थे, जिससे किसानों में नाराजगी है. जिसके बाद नाराज किसानों ने कृषि ऋण माफी योजना समेत विभिन्न मांगों को लेकर चंडीगढ़ में पांच मार्च से अनिश्चितकालीन धरना देने की घोषणा की है.
पहली बार किसी मुख्यमंत्री को ऐसा करते देखा : जोगिंदर सिंह
इस संबंध में किसान नेता जोगिंदर सिंह ने कहा था कि पहली बार किसी मुख्यमंत्री को ऐसा करते देखा. वे गुस्से में बैठक छोड़कर चले गये और कहा कि मैंने धरने के डर से बैठक नहीं बुलाई.
What's Your Reaction?






