कुलपति ने स्वर्ण पदक विजेता वुडबॉल खिलाड़ियों को किया सम्मानित
Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को अपने कक्ष में स्वर्ण पदक और ब्रॉन्ज पदक विजेता रांची विश्वविद्यालय वुडबॉल टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर कुल सचिव डॉ. विनोद नारायण, वित्त पदाधिकारी प्रीतम कुमार, स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर डॉ. राजेश गुप्ता टीम के प्रशिक्षक विजय वर्मा, प्रोफेसर अरुण […]
Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को अपने कक्ष में स्वर्ण पदक और ब्रॉन्ज पदक विजेता रांची विश्वविद्यालय वुडबॉल टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर कुल सचिव डॉ. विनोद नारायण, वित्त पदाधिकारी प्रीतम कुमार, स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर डॉ. राजेश गुप्ता टीम के प्रशिक्षक विजय वर्मा, प्रोफेसर अरुण सिंह, चंचल भट्टाचार्य सहित कई अधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. कुलपति ने कहा कि आपकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय गौरवान्वित है और आने वाले दिन में इसको बरकरार रखना है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हर संभव विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी. कुलपति ने स्पोर्ट्स विभाग को बधाई देते हुए कहा कि आप इसमें जितने भी सुधार कर सकते हैं, करें हमारी तरफ से पूरा सहयोग रहेगा. बता दें कि रांची विश्वविद्यालय वुडबॉल टीम पिछले दिन भोपाल में संपन्न अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक और महिला वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था.
इसे भी पढ़ें : रांची रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा ओडिशा से बरामद
What's Your Reaction?