केंद्रीय गृह मंत्री के रोड शो के दौरान हुआ आचार संहिता उल्लंघन, सांसद के खिलाफ मामला दर्ज
Ranchi : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रांची में रोड शो के दौरान आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है. जिसको लेकर शनिवार को रांची के सांसद संजय सेठ के खिलाफ चुटिया थाना में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है. यह मामला आरगोड़ा सीओ के द्वारा दर्ज कराया गया है. गौरतलब […]
Ranchi : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रांची में रोड शो के दौरान आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है. जिसको लेकर शनिवार को रांची के सांसद संजय सेठ के खिलाफ चुटिया थाना में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है. यह मामला आरगोड़ा सीओ के द्वारा दर्ज कराया गया है.
गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को रांची के चुटिया इलाके में रोड शो किया था. उनका ये रोड शो करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा था. इस दौरान शाह ने बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ के लिए प्रचार किया था. शाह के स्वागत के लिए अलग-अलग मंच बनाए गए थे. रोड शो के दौरान उनपर फूलों की बारिश की गई. लोग छतों से शाह की एक झलक देखने के लिए खड़े थे. ढोल-नगाड़े के साथ महिलाओं की टोली पहुंची हुई थी. सड़क के दोनों ओर भीड़ दिखाई दी. शाह ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.
इसे भी पढ़ें : इरफान ने हेमंत को बताया राम, कल्पना को मां दुर्गा का अवतार, बाबूलाल ने पलटवार में कह दी ये बात…
What's Your Reaction?