कोचिंग सेंटर बेसमेंट हादसा : MCD प्रशासन जागा, 13 कोचिंग सेंटर सील, बुलडोजर एक्शन शुरू, LG पहुंचे, छात्रों से बात की
NewDelhi : दिल्ली के राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबकर हुई तीन छात्रों की मौत के बाद MCD प्रशासन जागा है. MCD ने इलाके के 13 कोचिंग सेंटर सील कर दिये हैं. पुलिस ने आज 5 लोगों को और गिरफ्तार किया है. इससे पहले कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर […] The post कोचिंग सेंटर बेसमेंट हादसा : MCD प्रशासन जागा, 13 कोचिंग सेंटर सील, बुलडोजर एक्शन शुरू, LG पहुंचे, छात्रों से बात की appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : दिल्ली के राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबकर हुई तीन छात्रों की मौत के बाद MCD प्रशासन जागा है. MCD ने इलाके के 13 कोचिंग सेंटर सील कर दिये हैं. पुलिस ने आज 5 लोगों को और गिरफ्तार किया है. इससे पहले कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार किया गया था. अब तक इस मामले में कुल 7 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं.
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी आज ओल्ड राजिंदर नगर में घटना स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों को उन्होंने दिशा निर्देश दिये. साथ ही LG ने प्रदर्शनकारी छात्रों से बात की और उन्हें मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.
STORY | Basement deaths: MCD cracks down on ‘illegal’ coaching centres, seals 13 in Old Rajinder Nagar
READ: https://t.co/9F1kqCyNlg pic.twitter.com/2Xo6xiuE0G
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2024
VIDEO | Delhi coaching centre deaths: Delhi L-G VK Saxena (@LtGovDelhi) arrives at the site of the incident in Old Rajinder Nagar.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/PhErs3srQH
— Press Trust of India (@PTI_News) July 29, 2024
VIDEO | Delhi coaching centre deaths: Police uses water cannon to disperse the BJP workers protesting outside AAP office.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/G02JkfB8jJ
— Press Trust of India (@PTI_News) July 29, 2024
#WATCH | Delhi: AAP leaders and workers protest outside LG Secretariat, demanding action against MCD Commissioner and officers over the Old Rajinder Nagar incident. pic.twitter.com/cojKFBWcZe
— ANI (@ANI) July 29, 2024
VIDEO | Security beefed up in Karol Bagh as MCD begins ‘bulldozer action ’ against encroachment.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/cMt2eksQIG
— Press Trust of India (@PTI_News) July 29, 2024
UPSC aspirants’ death | Delhi LG VK Saxena speaks to protesting students in Old Rajinder Nagar, assures them of strict action in the case pic.twitter.com/OTiFrdOtTV
— ANI (@ANI) July 29, 2024
आज सोमवार को कोचिंग संस्थान के आसपास अतिक्रमण हटाने पांच बुलडोजर भेजे गये हैं. इस क्रम में दिल्ली नगर निगम की टीम आईएसएस कोचिंग पहुंची, खबर है कि बुलडोजर एक्शन से पूर्व MCD ने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की अनुमति मांग, जिस पर पुलिस ने मुहर लगा दी.
जूनियर इंजीनियर बर्खास्त , सहायक इंजीनियर सस्पेंड
य़ह भी खबर है कि प्रशासन ने जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया है. सहायक इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है. यह भी जानकारी सामने आयी है कि पुलिस द्वारा उस SUV वाहन को जब्त कर लिया गया है, जिसके गुजरने के बाद बहाव के कारण कोचिंग सेंटर का गेट टूट गया था.
भाजपा और आम आदमी पार्टी का एक-दूसरे के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन
इलाके में अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारी पत्रकारों के सवालों से बचते नजर आये. अधिकारियों से पूछा गया कि दुर्घटना से पहले अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई क्यों नहीं की गयी. इस हादसे के विरोध में छात्र लगातार सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. उधर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर एक-दूसरे के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रही है.
भाजपा ने अरविंद केजरीवाल सरकार का इस्तीफा मांगा
भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को यहां आम आदमी पार्टी के कार्यालय के समीप प्रदर्शन करते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार का इस्तीफा मांगा, भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत को हत्या बताया. उन्होंने कहा, इन छात्रों की मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।ॉ. चाहे वे एमसीडी के हों या किसी अन्य एजेंसियों से, उन्हें फांसी दी जानी चाहिए. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने आप’ मुख्यालय तक पहुंचने का प्रयास किया , जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल किया.
The post कोचिंग सेंटर बेसमेंट हादसा : MCD प्रशासन जागा, 13 कोचिंग सेंटर सील, बुलडोजर एक्शन शुरू, LG पहुंचे, छात्रों से बात की appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?