गिरिडीह : आंधी-पानी में कई जगह सड़क किनारे पेड़ गिरे, आवागमन बाधित
Jamua (Giridih) : जमुआ प्रखंड में रविवार की दोपहर बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं आंधी से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. सड़कों के किनारे पेड़ गिरने से अवागमन बाधित हुआ. मतदान कार्य के लिए जा रहे मतदान कर्मी भी जगह-जगह फंसे रहे. गिरिडीह से जमुआ की केंदुआ पंचायत जा रही पालिंग […]
Jamua (Giridih) : जमुआ प्रखंड में रविवार की दोपहर बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं आंधी से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. सड़कों के किनारे पेड़ गिरने से अवागमन बाधित हुआ. मतदान कार्य के लिए जा रहे मतदान कर्मी भी जगह-जगह फंसे रहे. गिरिडीह से जमुआ की केंदुआ पंचायत जा रही पालिंग पार्टी को सड़क में पेड़ गिरने से घंटों इंतजार करना पड़ा. स्थानीय ग्रामीणों ने पेड़ काटकर सड़क से हटाया और रास्ता साफ किया. इसके बाद वाहनों का आवागमन चालू हुआ.
What's Your Reaction?