गिरिडीह : गावां में जुलाई से शुरू होगा वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान

18 वर्ष से ऊपर वालों को लगेंगे टीके, कर्मियों को दी गई ट्रेनिंग Ganwa (Giridih) : गावां प्रखंड में जुलाई से वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान शुरू होगा. यह अभियान अगले तीन महीने यानी जुलाई, अगस्त व सितंबर तक चलेगा. वयस्क बीसीजी टीकाकरण के सफल संचालन को लेकर एमपीडब्ल्यू, सहिया, बीटीटी, सीएचओ व एएनएम को बुधवार […]

May 22, 2024 - 17:30
 0  6
गिरिडीह : गावां में जुलाई से शुरू होगा वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान

18 वर्ष से ऊपर वालों को लगेंगे टीके, कर्मियों को दी गई ट्रेनिंग

Ganwa (Giridih) : गावां प्रखंड में जुलाई से वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान शुरू होगा. यह अभियान अगले तीन महीने यानी जुलाई, अगस्त व सितंबर तक चलेगा. वयस्क बीसीजी टीकाकरण के सफल संचालन को लेकर एमपीडब्ल्यू, सहिया, बीटीटी, सीएचओ व एएनएम को बुधवार को गावां सीएचसी में प्रशिक्षण दिया गया. सीएचसी प्रभारी पदाधिकारी चंद्रमोहन कुमार ने टीकाकरण से जुड़े बिंदुओं पर जानकारी दी. अभियान में 18 साल से अधिक उम्र के 6 श्रेणियों के व्यक्तियों को बीसीजी का टीका लगाया जाएगा. जिन व्यक्तियों को पहले टीबी की बीमारी हुई हो, टीबी मरीजों के संपर्क में रहने वालों, 60 साल व उससे अधिक के बुजुर्ग, कुपोषित वयस्क, धूम्रपान करने वालों व मधुमेह के मरीजों को टीका लगाया जाएगा. उन्होंने सहिया, एमपीडब्ल्यू को सर्वे कर ऐसे लोगों को चिह्नित करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीएम प्रमोद बर्णवाल, गंगा राणा, शिशिर उपाध्याय, उषा देवी, मो. कमाल, अनिल कुमार, अभिलाषा कुमारी, काली किंकर, गौरव कुमार समेत अन्य स्वास्थकर्मी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : डीपीएस बोकारो के अयान को यूपीएससी रक्षा सेवा परीक्षा में देशभर में तीसरा स्थान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow