गिरिडीह : चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, पांच गिरफ्तार
Giridih : गिरिडीह मुफस्सिल थाने की पुलिस ने 12 दिन पहले बंद आवास में हुई चोरी की घटना का उद्वेदन कर लिया है. मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी सोमवार को मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने प्रावार्ता में दी. उन्होंने बताया कि विगत 13 अगस्त को पापरवाटांड़ निवासी लखविंदर […] The post गिरिडीह : चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, पांच गिरफ्तार appeared first on lagatar.in.
Giridih : गिरिडीह मुफस्सिल थाने की पुलिस ने 12 दिन पहले बंद आवास में हुई चोरी की घटना का उद्वेदन कर लिया है. मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी सोमवार को मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने प्रावार्ता में दी. उन्होंने बताया कि विगत 13 अगस्त को पापरवाटांड़ निवासी लखविंदर सिंह के सीसीएल क्वार्टर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. लखविंदर सिंह सपरिवार पारिवारिक समारोह में शामिल होने शहर से बाहर गए थे. चोरों ने घर में रखे अलमीरा को तोड़कर जेवर, नकदी, लैपटॉप, मोबाइल व पूजा घर से बर्तन आदि की चोरी कर ली थी. उन्होंने बताया कि एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. गिरफ्तार आरोपियों में पचंबा निवासी बजरंगी दास, बादल कुमार भुईयां, महादेव तालाब निवासी दीपक ठठेरा व कोलडीहा निवासी दीपू साव शामिल हैं. चोरी का सामान खरीदने वाले बड़ा चौक के प्रदीप स्वर्णकार को भी पुलिस ने पकड़ा है. आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप, दो जोड़ा चांदी का कंगन, चांदी का पांच सिंदूर डिब्बा, एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी बिछिया, पीतल की 7 मूर्ति व पूजा के बर्तन बरामद किए गए हैं. छापेमारी टीम में एसडीपीओ, थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, एसआई संजय कुमार, दीपेश कुमार, हवलदार मुस्तकीम अंसारी, आरक्षी नित्यानंद भोक्ता, आदित्य कुमार व सत्येंद्र गोप शामिल थे.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : अस्पताल के कैदी वार्ड से फरार बंदी ढाई माह बाद धराया
The post गिरिडीह : चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, पांच गिरफ्तार appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?