Ghatshila : घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में अबतक 18 मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन
प्रत्येक शनिवार को लग रहा निशुल्क शिविर, मार्च 2025 तक 1000 ऑपेरशन का लक्ष्य Ghatshila (Rajesh Chowbey) : जिला अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम खासमहल एवं दृष्टि सुरक्षा केंद्र तमाड़ रांची के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में प्रत्येक शनिवार को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. नेत्र रोग से परेशान मरीजों की […] The post Ghatshila : घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में अबतक 18 मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन appeared first on lagatar.in.
- प्रत्येक शनिवार को लग रहा निशुल्क शिविर, मार्च 2025 तक 1000 ऑपेरशन का लक्ष्य
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : जिला अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम खासमहल एवं दृष्टि सुरक्षा केंद्र तमाड़ रांची के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में प्रत्येक शनिवार को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. नेत्र रोग से परेशान मरीजों की जांच के बाद ऑपरेशन किया जा रहा है. शिविर में ऑपरेशन कराने वाले मरीजों को लेंस, दवा, चश्मा एवं भोजन निशुल्क दिया जा रहा है. अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आरएन सोरेन एवं जिला की स्वास्थ्य विभाग की टीम के अथक प्रयास से इस सुदूरवर्ती क्षेत्र में ऑपरेशन का कार्यक्रम संभव हो पाया है. अभी तक कुल 18 मरीजों का सफलतापूर्वक लेंस प्रत्यारोपण के साथ ऑपेरशन हो चुका है . शिविर में ऑपेरशन मैन्युअल फेको (एसआईसीएस ) विधि द्वारा बिना टांका लगाए किया जाता है. सभी ऑपेरशन नेत्र सर्जन डॉ देब कुमार महतो के द्वारा किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सक के घर चोरी मामले में कार्रवाई का दिया निर्देश
अनुमंंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आर.एन. सोरेन ने बताया कि भारत सरकार के नेत्र ज्योति अभियान के तहत सभी सहिया दीदी को मोतियाबिंद स्क्रीनिंग का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. उनके द्वारा प्रत्येक गांव में स्क्रीनिंग कर मरीजों को लाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मार्च 2025 तक 1000 मोतियाबिंद ऑपेरशन का लक्ष्य रखा गया है. उपाधीक्षक द्वारा सभी आमजन से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की गई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 60 की उम्र में 87वीं बार किया रक्तदान
ज्ञात हो कि घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र में सरकारी अस्पतालों में नेत्र जांच एवं ऑपरेशन की व्यवस्था नहीं होने के कारण इसका लाभ विभिन्न शिविरों के माध्यम से लोगों को दिया जाता था. इसके कारण कई लोग मोतियाबिंद ऑपरेशन के नाम पर ठगी के शिकार भी हो चुके हैं. पिछले एक वर्ष पूर्व कीताडीह गांव के एक वृद्ध का मोतियाबिंद ऑपरेशन के नाम पर आंख निकाल कर पत्थर की गोली लगा दी गई थी. घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में पहली बार नेत्र ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध होने से लोगों को काफी सहूलियत होगी. इसका लाभ अभी तक कई लोग उठ चुके हैं.
The post Ghatshila : घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में अबतक 18 मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?