राजमहल से निर्दलीय दाउद मरांडी ने नामांकन वापस लिया समेत साहिबगंज की 2 खबरें
Sahibganj : राजमहल लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी दाउद मरांडी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. यह जानकारी साहिबगंज के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी हेमंत सती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. डीसी ने बताया कि गुरुवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि को दाउद मरांडी ने नामांकन वापस ले लिया. अब 14 प्रत्याशी […]
Sahibganj : राजमहल लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी दाउद मरांडी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. यह जानकारी साहिबगंज के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी हेमंत सती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. डीसी ने बताया कि गुरुवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि को दाउद मरांडी ने नामांकन वापस ले लिया. अब 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके साथ ही उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का आवंटन भी कर दिया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी कुमार गौरव, उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
संथाल परगना के आयुक्त साहिबगंज पहुंचे
Sahibganj : लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में संथाल परगना के आयुक्त लालचन्द्र डाडेल शुक्रवार को साहिबगंज पहुंचे. नया परिसदन भवन में डीसी हेमंत सती, एसपी कुमार गौरव ने उनका स्वागत किया. इसके बाद आयुक्त ने डीसी व अन्य अधिकारियों से चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली. उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. मौके पर अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, एसडीओ साहिबगंज अंगारनाथ स्वर्णकार, एसडीओ राजमहल कपिल कुमार, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, एसडीपीओ किशोर तिर्की, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे.
What's Your Reaction?