गिरिडीह : जर्जर स्कूल भवन तोड़ने के क्रम में छत गिरने से 3 मजदूर दबे, 2 की मौत, 1 घायल

Bengabad (Giridih) : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दूधिटांड़ के जर्जर भवन का शनिवार को तोड़ने का काम हो रहा था. इसी दौरान शाम करीब साढ़े चार बजे छत का एक हिस्सा काम में लगे मजदूर के ऊपर गिर गया. मलबे में तीन मजदूर दब गए, जिनमें दो की मौत हो गई. जबकि […]

Mar 23, 2025 - 17:30
 0  1
गिरिडीह : जर्जर स्कूल भवन तोड़ने के क्रम में छत गिरने से 3 मजदूर दबे, 2 की मौत, 1 घायल

Bengabad (Giridih) : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दूधिटांड़ के जर्जर भवन का शनिवार को तोड़ने का काम हो रहा था. इसी दौरान शाम करीब साढ़े चार बजे छत का एक हिस्सा काम में लगे मजदूर के ऊपर गिर गया. मलबे में तीन मजदूर दब गए, जिनमें दो की मौत हो गई. जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल मजदूर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मृत मजदूरों का नाम आशादुल व हसीबुल है. दोनों मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) के रहने वाले थे. वहीं घायल मजदूर का नाम मोनिजुल है. उसके पैर में गहरी चोट है.

छत गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने देखा कि एक मजदूर का पैर फंसा हुआ है. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और अस्पताल भेजा. सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. स्कूल की प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी ने बताया कि जर्जर भवन को तोड़ने का विभागीय आदेश था. समिति के साथ बैठक में जर्जर भवन को तोड़वाने की सहमति बनी थी. मजदूरों को बुलाकर बात की गई, तो उन्होंने कहा कि हमलोग जर्जर भवन को तोड़ कर गिरा देंगे. इसके बाद ही उन्हें काम में लगाया गया.

यह भी पढ़ें : दिशा सालियान मौत मामला : बॉम्बे हाई कोर्ट में 2 अप्रैल को सुनवाई, भाजपा ने कहा, आदित्य-उद्धव ठाकरे डरे हुए क्यों हैं

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow