गिरिडीह : तेज आंधी ने मचाई तबाही, कई घरों के छप्पर उड़े
Birni (Giridih) : बिरनी प्रखंड के टाटो समेत कई गांवों में शनिवार को आई तेज आंधी ने एक तरफ जहां उमस भरी तेज गर्मी से कुछ राहत दी. वहीं दूसरी तरफ इलाके में जमकर तबाही भी मचाई. तेज आंधी में टाटो समेत बिरनी प्रखंड में कई पेड़ गिर गए. कई जगह बिजली के पोल व घरों […]
Birni (Giridih) : बिरनी प्रखंड के टाटो समेत कई गांवों में शनिवार को आई तेज आंधी ने एक तरफ जहां उमस भरी तेज गर्मी से कुछ राहत दी. वहीं दूसरी तरफ इलाके में जमकर तबाही भी मचाई. तेज आंधी में टाटो समेत बिरनी प्रखंड में कई पेड़ गिर गए. कई जगह बिजली के पोल व घरों को नुकसान पहुंचा है. कई घरों के छप्पर उड़ गए . पेड़ों की टहनियां गिरने से सत्यदेव प्रसाद वर्मा और एतवारी महतो के घर को काफी नुकसान हुआ है.
What's Your Reaction?