गिरिडीह : नाबालिग बच्चियों से कराया जा रहा था नल जल योजना का काम, पूछने पर उलझा मुंशी
Tisri (Giridih) : तिसरी प्रखंड में संचालित हर घर नल जल योजना में आए दिन भारी गड़बड़ियां उजागर होती रही हैं. बुधवार को भी प्रखंड की गड़कुरा पंचायत के भुराई मुख्य सड़क के किनारे नल जल योजना के तहत जलमीनार का डीपीसी ढलाई का कार्य करवाया जा रहा था. इसमें मजदूर की जगह नाबालिग बच्चियों […]
Tisri (Giridih) : तिसरी प्रखंड में संचालित हर घर नल जल योजना में आए दिन भारी गड़बड़ियां उजागर होती रही हैं. बुधवार को भी प्रखंड की गड़कुरा पंचायत के भुराई मुख्य सड़क के किनारे नल जल योजना के तहत जलमीनार का डीपीसी ढलाई का कार्य करवाया जा रहा था. इसमें मजदूर की जगह नाबालिग बच्चियों से काम लिया जा रहा था. इस बाबत पूछने पर संवेदक का मुंशी मीडियाकर्मियों से ही उलझ गया. बाद में उसने कहा कि बच्चियां अपनी मां के बदले काम कर रही हैं. इस मामले में कैलाश सत्यर्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के जिला समन्वयक सुरेन्द्र पंडित ने कहा कि नल जल योजना के कार्य में नाबालिग बच्चियों से काम करवाने की सूचना मिली है. इसकी शिकायत विभाग से की जाएगी.
What's Your Reaction?