गिरिडीह : बेंगाबाद में वज्रपात से 9 मवेशियों की मौत, बाल-बाल बचे ग्रामीण

Bengabad (Giridih) : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के रंगामाटी गांव में गुरुवार को वर्जपात की घटना में मैदान में चर रहे 9 मवेशियों की मौत हो गई, जबकि कई ग्रामीण बाल-बाल बच गए. बताया गया कि गांव के लोग रोज की तरह अपने मवेशियों को गांव के बाहर मैदान में चरा रहे थे. तभी दोपहर में […]

Jun 13, 2024 - 17:30
 0  3
गिरिडीह : बेंगाबाद में वज्रपात से 9 मवेशियों की मौत, बाल-बाल बचे ग्रामीण

Bengabad (Giridih) : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के रंगामाटी गांव में गुरुवार को वर्जपात की घटना में मैदान में चर रहे 9 मवेशियों की मौत हो गई, जबकि कई ग्रामीण बाल-बाल बच गए. बताया गया कि गांव के लोग रोज की तरह अपने मवेशियों को गांव के बाहर मैदान में चरा रहे थे. तभी दोपहर में अचानक मौसम बदला और रिमझिम बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए मवेशी बांस के झुरमुट के पास जमा हो गए समीप में ग्रामीण भी छिपे थे. इसी दौरान बिजली कड़कने लगी और पास में वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर 9 मवेशियों की मौत हो गयी, जबकि वहां खड़े लोग बाल-बाल बच गए. इनमें गांव के पांडु टुडू की 7 गाएं, नावाहार के किशोर मरांडी की एक गाय व खरियोडीह के संजय सिंह की एक गाय शामिल है.

प्रभावित पशुपालकों ने बताया कि खेती के समय मवेशियों की मौत से उनके समक्ष गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है. उन्होंने सरकार से मुआवजा की मांग की. ताकि उनकी जीविका चल सके. पंचायत के पूर्व मुखिया रंजीत मरांडी ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : बारूद फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, पांच मजदूर जिंदा जले, कई झुलसे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow