गुजरात की अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा से 1800 करोड़ की ड्रग्स बरामद, तस्कर नाव से भाग निकले

Ahmedabad : गुजरात के समुद्र तट के पास अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) से 300 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किये जाने की सूचना है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1800 करोड़ आंकी गयी है. जानकारी के अनुसार भारतीय तटरक्षक बल (ICG) और गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने ज्वाईंट ऑपरेशन में इस अभियान को […]

Apr 14, 2025 - 17:30
 0  1
गुजरात की अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा से 1800 करोड़ की ड्रग्स बरामद, तस्कर नाव से भाग निकले

Ahmedabad : गुजरात के समुद्र तट के पास अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) से 300 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किये जाने की सूचना है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1800 करोड़ आंकी गयी है.

जानकारी के अनुसार भारतीय तटरक्षक बल (ICG) और गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने ज्वाईंट ऑपरेशन में इस अभियान को अंजाम दिया.

सूत्रों के अनुसार संयुक्त ऑपरेशन 12-13 अप्रैल की रात को चलाया गया. अधिकारियों ने बताया कि तस्करों ने भारतीय तटरक्षक बल के जहाज को देख मादक पदार्थ को समुद्र में फेंकने की कोशिश की और सीमा पार फरार हो गये.

हालांकि, तटरक्षक बल ने इसे समुद्र से सुरक्षित बरामद कर लिया. उसे जांच के लिए गुजरात एटीएस के हवाले कर दिया गया. गुजरात एटीएस के उप महानिरीक्षक सुनील जोशी ने बताया कि तटरक्षक बल के साथ अभियान में एटीएस के दो अधिकारी भी शामिल थे.

जांच में जो सामने आया है कि पाकिस्तानी ड्रग सप्लायर फिदा नामक व्यक्ति पोरबंदर के पास IMBL क्षेत्र में तमिलनाडु की एक नाव को नशीला पदार्थ सौंपने की कवायद में था.

सूचना मिलने पर गुजरात एटीएस ने इंस्पेक्टर जेएम पटेल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम में इंस्पेक्टर वीएम भारवाड़ और सब-इंस्पेक्टर भूपेंद्र वाघेलाल को शामिल किया गया.

उप महानिरीक्षक जोशी ने बताया कि ICG के जहाज को अपने रडार पर एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव की गतिविधियां नजर आयी. उस संदिग्ध नाव ने भारतीय जहाज को देखकर मादक पदार्थ समुद्र में फेंक दिये आर वहां से अपनी सीमा में चले गये.

जान लें कि गुजरात ड्रग्स तस्करी का महत्वपूर्ण  रूट बनता जा रहा है. पिछले साल अप्रैल 2024 में भी ICG ने पोरबंदर के पास 86 किलो ड्रग्स (600 करोड़ की कीमत) पकड़ी थी.  फरवरी 2024 में नौसेना और NCB ने 3300 किलो ड्रग्स जब्त की थी, जिसकी कीमत 1300 से 2000 करोड़ रुपए थी.

इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल हिंसा : बाज नहीं आ रहे टीएमसी के मंत्री, सांसद, दे रहे विवादित बयान, भाजपा हुई हमलावर

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow