गृह मंत्री पर धर्म के नाम पर वोट मांगने का आरोप, चुनाव आयोग में शिकायत
Ranchi : लोकतंत्र बचाओ अभियान ने 10 मई को गृह मंत्री अमित शाह के खूंटी में दिए भाषण को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. चुनाव आयोग को लिखे पत्र कहा है कि नफरती भाषण देने और आचार संहिता व लोक प्रतिनिधित्व कानून के उल्लंघन को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के विरुद्ध कार्रवाई […]
Ranchi : लोकतंत्र बचाओ अभियान ने 10 मई को गृह मंत्री अमित शाह के खूंटी में दिए भाषण को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. चुनाव आयोग को लिखे पत्र कहा है कि नफरती भाषण देने और आचार संहिता व लोक प्रतिनिधित्व कानून के उल्लंघन को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के विरुद्ध कार्रवाई की जाए. गृह मंत्री अमित शाह ने अपने चुनावी भाषण में राम मंदिर के नाम पर भाजपा के लिए वोट मांगा और सभा के अंत में ”जय श्री राम” का धार्मिक नारा भी लगवाया. साथ ही, उन्होंने मुसलमानों को कई बार घुसपैठिया बोलकर इंगित किया. उन्होंने तथ्यहीन बातों के आधार पर आदिवासियों में मुसलमानों के विरुद्ध धार्मिक द्वेष पैदा करने की कोशिश की और इसी आधार पर अपनी पार्टी के लिए वोट मांगा. आरोप लगाया कि शाह ने घुसपैठिए आदिवासियों की जमीन पर कब्ज़ा करते हैं, गांव में बस्तियां बनाते हैं, आदिवासी लड़कियों से चुपके से शादी करते हैं जैसी बातें कह कर समाज में धार्मिक द्वेष पैदा करने का प्रयास किया. पत्र लिखनेवालों में अफजल अनीस, अंबिका यादव, आलोका कुजूर, भरत भूषण चौधरी, भाषण मानमी, दिनेश मुर्मू, एतिना होरो, ज्योति कुजूर, कुमार चंद्र मार्डी, किरण, सीना, तालमोहन सिंह खेरवार, मेरी निशा हांसदा, मंथन, प्रवीर पीटर, पकू टुडू, रमेश जेराई, स्थनी देवी, रोज खाखा, सिराज दत्ता, टॉम कावता आदि शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : रांची के विधानसभा थाना क्षेत्र में एक कार से 3.35 लाख कैश बरामद
What's Your Reaction?