गोड्डा : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत, 2 लोग घायल

Godda : गोड्डा जिले में सोमवार को दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हैं. गोड्डा के सिकटिया मोड़ के पास एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई. वहीं, देर शाम हुई दूसरी दुर्घटना पथरगामा प्रखंड मुख्यालय से सटे गंधर्वपुर के […]

Jan 7, 2025 - 05:30
 0  2
गोड्डा : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत, 2 लोग घायल

Godda : गोड्डा जिले में सोमवार को दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हैं. गोड्डा के सिकटिया मोड़ के पास एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई. वहीं, देर शाम हुई दूसरी दुर्घटना पथरगामा प्रखंड मुख्यालय से सटे गंधर्वपुर के समीप हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर पथरगामा से कदमा अपने घर लौट रहे थे. सभी नशे में थे और कोई भी हेलमेट नहीं पहना  था. घायल रॉबिन मांझी के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं. उसकी अंगुली भी टूट गई है. वहीं, दूसरे घायल राजा मांझी को हल्की चोटें आई हैं.

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को पथरगामा सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉ मोहन पासवान ने रॉबिन मांझी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें : गिरिडीह : जमुआ की 500 महिला लाभुक रांची में आयोजित मंईयां सम्मान समारोह में हुईं शामिल

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow