गोड्डा : किसी की औकात नहीं जो आरक्षण समाप्त कर सके- राजनाथ
निशिकांत दुबे के नामांकन में पहुंचे रक्षामंत्री, सभा को किया संबोधित Godda : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को यहां कहा कि कुछ राजनीतिक दलों के नेता आरक्षण को लेकर अफवाह फैला रहे हैं. कह रहे हैं कि यदि अब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी, तो आरक्षण समाप्त कर देगी. उन्हे मैं स्पष्ट कर […]
निशिकांत दुबे के नामांकन में पहुंचे रक्षामंत्री, सभा को किया संबोधित
Godda : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को यहां कहा कि कुछ राजनीतिक दलों के नेता आरक्षण को लेकर अफवाह फैला रहे हैं. कह रहे हैं कि यदि अब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी, तो आरक्षण समाप्त कर देगी. उन्हे मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि संविधान में मिले आरक्षण को समाप्त करने की किसी को औकात नहीं है. यह सब सिर्फ भ्रम फैलाया जा रहा है. गोड्डा से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत के नामांकन में भाग लेने आए रक्षामंत्री गोड्डा मिशन चौक पर जनसमूह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश काफी तरक्की कर रहा है. कांग्रेस के अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के दस वर्षों के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था पूरे विश्व में दसवें स्थान पर थी. मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार हुआ और भारत की अर्थव्यवस्था ऊपर चढ़कर विश्व में पांचवें स्थान पर आ गई.
उन्होंने दावा किया कि अगले दो से ढाई वर्षो में मोदी के शासन में देश की अर्थव्यवस्था विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी. 25 करोड़ देशवासी गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं, जो अब तक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने लोगों से चुनाव में निशिकांत दुबे को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि दुबे संसद में पूरे देश की आवाज जोरदार तरीके से उठाते हैं. गोड्डा के विकास के लिए उनका दोबारा सासंद बनना जरूरी है.
राजनाथ की कृपा से मैं सांसद बना : निशिकांत
सभा को संबोधित करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि मैं राजनाथ सिंह की कृपा पर ही सांसद बना हूं. गोड्डा में डेढ़ लाख करोड़ से अधिक की राशि खर्च कर विकास योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. जनता का आशीर्वाद मिला तो गोड्डा के लिए और अधिक योजनाओं को लेकर आऊंगा. सभा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गोड्डा से भाजपा के निशिकांत दुबे समेत 7 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
What's Your Reaction?