गोड्डा : चौकीदार बहाली में धांधली के खिलाफ शहर के मुख्य चौक को किया जाम

Godda : चौकीदार पद पर सीधी बहाली को लेकर प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में गोड्डा जिला प्रशासन की ओर से सूचीबद्ध अभ्यर्थियों की लिस्ट सार्वजनिक होने के बाद बवाल शुरू हो गया है. सूची में धांधली का आरोप लगाते हुए छात्र-छात्राओं ने शहर के मुख्य कारगिल चौक पर सड़क जाम कर दी. अभ्यर्थियों का आरोप […]

Dec 15, 2024 - 17:30
 0  1
गोड्डा : चौकीदार बहाली में धांधली के खिलाफ शहर के मुख्य चौक को किया जाम

Godda : चौकीदार पद पर सीधी बहाली को लेकर प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में गोड्डा जिला प्रशासन की ओर से सूचीबद्ध अभ्यर्थियों की लिस्ट सार्वजनिक होने के बाद बवाल शुरू हो गया है. सूची में धांधली का आरोप लगाते हुए छात्र-छात्राओं ने शहर के मुख्य कारगिल चौक पर सड़क जाम कर दी. अभ्यर्थियों का आरोप है कि सूची में कई अनियमितताएं हैं. वैसे अभ्यर्थियों का नाम सूची में जोड़ दिया गया है, गोड्डा जिले से बाहर के हैं. ग्रामीण बिट भी सही नहीं है. जबकि चौकीदार पद पर बहाली के लिए पहली और मुख्य योग्यता उस क्षेत्र का मूल निवासी होना जरूरी है. इसके अलावा लिस्ट मे वैसे अभ्यर्थियों को भी शामिल किया गया है, जो परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए थे और जो परीक्षा में शामिल हुए थे उनका रिजल्ट ही नहीं दिया गया. विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि महगामा में दो दिन बाद शुरू होने वाली शारीरिक जांच परीक्षा रोक दी जाए और पारदर्शी तरीके से नई लिस्ट जारी की जाए.

देर शाम मुख्य चौक पर जुटे छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर जाम लगा दिया. इस दौरान पैदल यात्रियों व दो पहिया वाहन चालकों के साथ आंदोलनकारी छात्रों की झड़प हो गई. इससे पूर्व छात्रों की भीड़ ने समाहरणालय पहुंचकर डीसी के खिलाफ नारेबाजी की. समाहरणालय परिसर के बाहर डटे छात्र-छात्राओं का हुजूम डीसी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कारगिल चौक पहुंचा.

यह भी पढ़ें : पटना पुस्तक मेले में सांसद हरिवंश की दस पुस्तकों का लोकार्पण

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow