धनबाद : बिजली विभाग के अभियंता को पकड़कर तेज धूप में 3 घंटे जमीन पर बैठाया

गोमो में दो दिनों से बिजली नहीं रहने से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा, जीएम को बुलाने की मांग Gomoh : गोमो में इस भीषण गर्मी में पिछले दो दिनों से बिजली नहीं रहने से परेशान भेंडरा के ग्रामीणों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. आक्रो​शित लोगों ने गोमो विद्युत सबस्टेशन पहुंच कर जमकर बवाल […]

May 30, 2024 - 17:30
 0  6
धनबाद : बिजली विभाग के अभियंता को पकड़कर तेज धूप में 3 घंटे जमीन पर बैठाया

गोमो में दो दिनों से बिजली नहीं रहने से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा, जीएम को बुलाने की मांग

Gomoh : गोमो में इस भीषण गर्मी में पिछले दो दिनों से बिजली नहीं रहने से परेशान भेंडरा के ग्रामीणों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. आक्रो​शित लोगों ने गोमो विद्युत सबस्टेशन पहुंच कर जमकर बवाल किया. सहायक अभियंता संतोष मंडल की फजीहत करते हुए उन्हें पकड़कर जबरन ऑफिस से बाहर निकाला और चिलचिलाती धूप में करीब 3 घंटे तक जमीन पर बैठाए रखा. ग्रामीण बिजली विभाग के जीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे. सहायक अभियंता संतोष मंडल के लाख आश्वासन देने के बावजूद वे मानने को तैयान नहीं थे. सूचना पाकर हरिहरपुर थाना प्रभारी गिरधर गोपाल घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया है. सहायक अभियंता संतोष मंडल को ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेरकर रखा था. वे बिजली निर्बाध रूप से बहाल करने की मांग कर रहे थे.

सहायक अभियंता संतोष मंड़ल ने कहा कि गोमो सब स्टेशन के  ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने के कारण बिजली कट रही है. इसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. गोमो सब स्टेशन में 10 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगने वाला है. भेंडरा क्षेत्र को फुसरो सब स्टेशन से जोड़ा जायेगा. निजी एजेंसी को काम सौंपा गया है. 15 दिन में बिजली सामान्य हो जाएगी.

ग्रामीणों ने बुधवार की रात भी किया था बवाल

ज्ञात हो कि बुधवार की रात 12:30 बजे भेंडरा (बोकारो) गांव से सैकड़ों ग्रामीणों ने गोमो विद्युत सबस्टेशन पहुंचकर 2 घंटे तक बवाल किया था. सबस्टेशन में कार्यरत प्राइवेट बिजली ऑपरेटर तौफीक अंसारी को उठाकर हरिहरपुर थाना ले गए और उसे घंटों बैठाकर रखा गया. ग्रामीण एसडीओ की बुलाने की मांग कर रहे थे. थाना प्रभारी गिरधर गोपाल ने बिजली विभाग के एसडीओ को फोन लगाया, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला. गुरुवार को ग्रामीण दोबारा गोमो सबस्टेशन पहुंचे जमकर हो-हंगामा.

यह भी पढ़ें : धनबाद : मैथन के होदला जंगल की जमीन पर भू माफियाओं की नजर, काट दिए सैकड़ों पेड़

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow