घाटशिला : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बूथों पर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर की समीक्षा बैठक
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ पर स्वास्थ्य व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन सोरेन ने समीक्षा बैठक की. बैठक में अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों के अलावा स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम तथा सहिया मौजूद रहीं. डॉ आरएन सोरेन ने बताया कि प्रत्येक बूथ […]
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ पर स्वास्थ्य व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन सोरेन ने समीक्षा बैठक की. बैठक में अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों के अलावा स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम तथा सहिया मौजूद रहीं. डॉ आरएन सोरेन ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर चिकित्सक की व्यवस्था की गयी है. हालांकि चिकित्सकों की कमी के कारण 10 से 20 बूथ पर एक चिकित्सक तैनात रहेंगे. वहीं हर बूथ पर सहिया, एएनएम तथा स्वास्थ्य कर्मी दवा के साथ तैनात रहेंगे. सभी को निर्देश दिया गया है कि मतदान केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर किसी तरह की कोई कोताही ना हो. तत्काल मतदाता या मतदान कर्मी को आराम मिले, इसकी व्यवस्था की गयी है. बैठक में मुख्य रूप से डॉ आरएन टुडू, डॉ देव महतो, हिना राज, डॉ मुगली हांसदा, डॉ विकास मार्डी सहित अन्य अनुपस्थित थे.
What's Your Reaction?