चक्रधरपुर: कृषि विभाग का अधिकारी बता मुड़ियादल के किसान से ठगे 60 हजार रुपये

Shambhu Kumar Chakradharpur (Chaibasa): साईबर ठग नये-नये तरीके अपनाकर लोगों की मेहनत की गाढ़ी कमाई पर सेंध कर रहे हैं. जानकारी के अभाव में कई लोग इनका शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला चाईबासा के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के आसनतलिया पंचायत के मुड़ियादल गांव का है.साइबर ठगों ने चक्रधरपुर प्रखंड के कृषि विभाग का अधिकारी […]

May 25, 2024 - 17:30
 0  3
चक्रधरपुर: कृषि विभाग का अधिकारी बता मुड़ियादल के किसान से ठगे 60 हजार रुपये

Shambhu Kumar

Chakradharpur (Chaibasa): साईबर ठग नये-नये तरीके अपनाकर लोगों की मेहनत की गाढ़ी कमाई पर सेंध कर रहे हैं. जानकारी के अभाव में कई लोग इनका शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला चाईबासा के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के आसनतलिया पंचायत के मुड़ियादल गांव का है.साइबर ठगों ने चक्रधरपुर प्रखंड के कृषि विभाग का अधिकारी बताकर मुड़ियादल के किसान भास्कर महतो से 60 हजार रुपये की ठगी कर ली. वहीं बैंक खाते से रुपयों की ठगी होने से परेशान किसान भास्कर महतो ने शनिवार को चक्रधरपुर थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दी.

पीड़ित किसान भास्कर महतो ने बताया कि शुक्रवार को एक नम्बर से उसके मोबाईल पर एक कॉल आया. जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि मैं चक्रधरपुर प्रखंड के कृषि विभाग का एक अधिकारी बोल रहा हूं. प्रधानमंत्री राज्य फसल राहत योजना की राशि 8 हजार दो सौ रुपये आपके बैंक खाते में भेजना है. इसके लिए आप अपना बैंक खाता की जानकारी दें. साथ ही आपके व्हाट्सएप पर भेजे गए लिंक पर नम्बर डायल करें. पीएम राज्य फसल राहत योजना के बारे में कॉल करने वाले द्वारा बताये जाने पर मैंने इस बात को सच मान लिया और उसे अपने आसनतलिया स्थित पंजाब बैंक का खाता नम्बर व अन्य जानकारियां उपलब्ध करा दी. साथ ही व्हाट्सएप नम्बर पर भेजे गये लिंक पर भी मैंने आधार नम्बर डाल दिया. इसके थोड़ी देर बाद मेरे पंजाब नेशनल बैंक के खाते से पहले छह हजार रुपये व उसके तुरंत बाद तीन बार में 18 हजार कर 54 हजार रुपये बैंक खाते से निकासी कर ली गई. इस तरह मेरे बैंक खाते से कुल 60 हजार रुपये निकाल लिये गये.

भास्कर महतो ने आगे बताया कि जब मुझे इसकी जानकारी मैसेज के माध्यम से हुई तो मैंने बैंक खाते में बचे अन्य राशि को तत्काल दूसरे खाते में ट्रांसफर किया, ताकि बाकी बचे पैसे की निकासी न हो सकें. इधर शनिवार को चक्रधरपुर थाना पहुंचकर पीड़ित किसान ने साइबर ठगी कर 60 हजार रुपये ठगे जाने की शिकायत की है. भास्कर महतो ने बताया कि परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है. जरुरी कार्य के लिए पैसे जमा कर रहा था. अचनाक 60 हजार रुपये की ठगी होने से मैं व पूरा परिवार परेशान है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow