चक्रधरपुर : मुंडा पर जानलेवा हमला करने के विरोध में ग्रामीणों ने ढाई घंटे NH किया जाम
Chakradharpur (Shambhu Kumar): चक्रधरपुर के उलीडीह के ग्रामीण मुंडा दीपक बोदरा को गोली मारकर घायल करने के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों व मानकी-मुंडाओं ने रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-75 जाम कर दिया. जिसकी वजह से इस मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया. सड़क जाम की सूचना पर पुलिस-प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का […]
Chakradharpur (Shambhu Kumar): चक्रधरपुर के उलीडीह के ग्रामीण मुंडा दीपक बोदरा को गोली मारकर घायल करने के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों व मानकी-मुंडाओं ने रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-75 जाम कर दिया. जिसकी वजह से इस मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया. सड़क जाम की सूचना पर पुलिस-प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वो समझने को तैयार नहीं थे. काफी समझाने-बुझाने के बाद करीब ढाई घंटे बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया.
मांग माने जाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया
जानकारी के अनुसार, दीपक बोदरा शनिवार की दोपहर उलीडीह सड़क किनारे अपने दुकान में पत्तल पोडा मीट बेच रहे थे. इसी दौरान दो बदमाशों ने उस पर गोली चला दी थी. जिससे वह घायल हो गये थे. मुंडा दीपक बोदरा पर जानलेवा हमला करने के विरोध में ग्रामीण रविवार सुबह लगभग सात बजे पारंपरिक हथियार लेकर सड़क जाम कर बैठ गये थे. इस दौरान उन्होंने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जतायी. ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन होश में आओ…मुंडा-मानकी पर हमला करना बंद करो…गांव की विधि व्यवस्था पर हमला करना बंद करो…दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना होगा..जमीन माफियाओं को गिरफ्तार करो आदि नारा लगाये. मामले की सूचना मिलने पर चक्रधरपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वो मानने को तैयार नहीं थे. ग्रामीणों ने तीन दिनों के अंदर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की. गिरफ्तारी नहीं किये जाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी. साथ ही सड़क जाम मामले में किसी पर भी मामला दर्ज नहीं किये जाने की मांग की. मौके पर मौजूद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पारस राणा, अंचलाधिकारी गिरजानंद किस्कू, थाना प्रभारी राजीव रंजन ने ग्रामीणों की मांग मानी. जिसके बाद सड़क जाम हटा और यातायात बहाल हो पायी.
घटना के एक दिन बीत गये, लेकिन पुलिस ने दोषियों को अब तक नहीं किया गिरफ्तार
जामकर्ताओं का कहना था कि घटना के एक दिन होने पर भी अब तक दोषियों को पकड़ा नहीं गया है, जो पुलिस-प्रशासन की विफलता को दर्शाता है. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता बसंत महतो व बासिल हेंब्रम ने कहा कि मुंडा दीपक बोदरा भू-माफिया के खिलाफ लगातार आंदोलनरत रहे हैं. इसकी वजह से भू-माफिया ने पिछले साल भी दीपक बोदरा पर जानलेवा हमला किया था. एक बार फिर उनकी हत्या करने की कोशिश की गयी. लेकिन वह बच गये. मौके पर चक्रधरपुर मानकी-मुंडा संघ केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष गणेश पाट पिंगुवा, मानकी मुंडा संघ के महासचिव चंदन होनहागा,मानकी कृष्णा सामड, मानकी रांदो कोड़ाह, मानकी सिद्धेश्वर सामड, राजू सामड,सामाजिक कार्यकर्ता बसंत महतो, बसिल हेम्ब्रम, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सामड के अलावे विभिन्न पीढ़ के मानकी,विभिन्न गांवों के मुंडा, दीपक बोदरा के परिजन व बड़ी संख्या में स्थानीय महिला-पुरुष ग्रामीण मौजूद रहे.
What's Your Reaction?