चक्रवात रेमल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्थिति का जायजा लिया,मुख्य सचिव से चर्चा की
.Kolkata : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज सोमवार को सुंदरबन और राज्य के अन्य तटीय इलाकों में चक्रवात रेमल के प्रभाव पर गहरी चिंता व्यक्त की और स्थिति का जायजा लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. ममता ने चक्रवात से हुई तबाही और उसके बाद की स्थिति से निपटने के लिए […]
.Kolkata : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज सोमवार को सुंदरबन और राज्य के अन्य तटीय इलाकों में चक्रवात रेमल के प्रभाव पर गहरी चिंता व्यक्त की और स्थिति का जायजा लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. ममता ने चक्रवात से हुई तबाही और उसके बाद की स्थिति से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों का आकलन करने के लिए मुख्य सचिव बी पी गोपालिका से बात की. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | Cyclone Remal, which made landfall on the coasts of West Bengal last night (May 26), has raised water levels in the surrounding region. Visuals of water entering the areas around the Gangasagar river embarkment.
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/17szrkeRp1
— Press Trust of India (@PTI_News) May 27, 2024
चक्रवात के कारण अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की जान चली गयी
अधिकारी ने पीटीआई भाषा’ को बताया कि मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से फोन पर बात कर चक्रवात रेमल से हुए जान-माल के नुकसान और घायलों की संख्या के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बिजली के खंभों और पेड़ों के उखड़ने सहित नुकसान के प्रभाव क्षेत्र और स्थिति सामान्य करने के प्रयासों की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली.चक्रवात के कारण अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की जान चली गयी. इसमें से एक व्यक्ति की मौत कोलकाता में और दूसरे की दक्षिण 24 परगना जिले के मौसुनी द्वीप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के अनुसार मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का फैसला किया है. अधिकारियों ने कहा कि पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में बुनियादी ढांचे और संपत्ति को व्यापक नुकसान हुआ. क्योंकि चक्रवात रेमल के कारण 135 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चली हैं.
What's Your Reaction?