चांडिल : सीता नवमी महोत्सव में उमड़ रहे श्रद्धालु, चारों प्रखंड में होगा कार्यक्रम
Chandil (Dilip Kumar) : विश्व हिंदू परिषद की ओर से शुक्रवार को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में सीता नवमी महोत्सव मनाया जा रहा है. वैसे विहिप की ओर से 12 से 19 मई तक पूरे देश में सीता नवमी महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है. इसी क्रम में शुक्रवार को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चारों […]
Chandil (Dilip Kumar) : विश्व हिंदू परिषद की ओर से शुक्रवार को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में सीता नवमी महोत्सव मनाया जा रहा है. वैसे विहिप की ओर से 12 से 19 मई तक पूरे देश में सीता नवमी महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है. इसी क्रम में शुक्रवार को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चारों प्रखंड चांडिल, ईचागढ़, कुकडू व नीमडीह में राम नवमी महोत्सव के तर्ज पर सीता नवमी महोत्सव मनाया जा रहा है. तय कार्यक्रम के तहत सीता नवमी महोत्सव का शुभारंभ ईचागढ़ प्रखंड के देवलटांड पंचायत के नवाडीह गांव के हरि मंदिर से होगा. इसके बाद कुकडू प्रखंड के तिरुलडीह शिव मंदिर, नीमडीह के बादे स्थित हनुमान मंदिर और चांडिल प्रखंड के चावलीबासा हरि मंदिर में अनुष्ठान का आयोजन किया गया है. मौके पर शत-प्रतिशत मतदान के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया.
इसे भी पढ़ें : रक्तदान करना हम सबों का दायित्व : नवनीत
ग्रामांचलों में उत्साह का माहौल
राम नवमी महोत्सव की तर्ज पर मनाए जा रहे सीता नवमी महोत्सव को लेकर ग्रामांचलों में उत्साह का माहौल है. ईचागढ़ प्रखंड के नवाडीह में मनाए गए सीता नवमी महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और उत्साहपूर्वक माता सीता का नवमी महोत्सव मनाया. मौके पर प्रांत अध्यक्ष ने कहा कि माता सीता अपने तीवन में एक बेटी, पत्नी, घर की बहु और मां होने का जो दायित्व कानिर्वाहन किया वह समाज के लिए अनुकरणीय है. सीता नवमी मनाने के पीछे उद्देय भी यही हे कि समाज की महिलाओं में माता सीता जैसी संस्कार विकसीत हो और समाज की महिलाओं में भी माता सीता का जीवन चरित्र उतरे. सीता नवमी अनुष्ठान में विहिप के झारखंड प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत सह मंत्री रंगनाथ महतो, कोल्हान संगठन मंत्री मिथिलेश महतो, सरायकेला-खरसावां जिला गौरक्षा प्रमुख उमाकांत महतो समेत स्थानीय पदाधिकारी शामिल हुए.
What's Your Reaction?