छत्तीसगढ़ : नारायणपुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, तीन महिला नक्सली ढेर

Chattisgarh :  छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया है. घटनास्थल से तीन महिला नक्सलियों के शव, हथियार और अन्य सामान बरामद किये गये हैं. वहीं क्षेत्र में सुरक्षाबलों का […] The post छत्तीसगढ़ : नारायणपुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, तीन महिला नक्सली ढेर appeared first on lagatar.in.

Aug 29, 2024 - 17:30
 0  2
छत्तीसगढ़ :  नारायणपुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, तीन महिला नक्सली ढेर

Chattisgarh :  छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया है. घटनास्थल से तीन महिला नक्सलियों के शव, हथियार और अन्य सामान बरामद किये गये हैं. वहीं क्षेत्र में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है. पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

तीन महिला नक्सलियों के शव, हथियार समेत अन्य सामान बरामद

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि  नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर सुरक्षाबल के जवान आज सुबह लगभग आठ बजे गश्त पर गये. जैसे ही जवान उस क्षेत्र में पहुंचे, नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. बाद में जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से रूक-रूक कर गोलीबारी होती रही. जवानों की गोली से तीन महिला नक्सली ढेर हो गये. सुरक्षाबलों ने अभी तक घटनास्थल से तीन महिला नक्सलियों के शव, हथियार और अन्य सामान बरामद किये हैं.

सबसे अधिक नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़

बता दें कि छत्तीसगढ़ सबसे अधिक नक्सल प्रभावित राज्य है. छत्तीसगढ़ के 15 जिले नक्सल प्रभावित हैं. इनमें बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, नारायणपुर, राजनांदगांव, मोहल्ला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरगढ़-छुईखदान-गंडई, सुकमा, कबीरधाम और मुंगेली शामिल है.

The post छत्तीसगढ़ : नारायणपुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, तीन महिला नक्सली ढेर appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow