जनता की अदालत में बोले केजरीवाल, भ्रष्टाचारी हूं तो मुझे वोट मत देना… भाजपा का आप सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
NewDelhi : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को जंतर मंतर पर आयोजित जनता की अदालत में कहा कि हम ईमानदारी से सरकार चला रहे थे, जनता को सुविधाएं दीं. बिजली फ्री की, पानी फ्री किया, महिलाओं के लिए बस फ्री की. बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्राएं करवाईं. अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक और […] The post जनता की अदालत में बोले केजरीवाल, भ्रष्टाचारी हूं तो मुझे वोट मत देना… भाजपा का आप सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को जंतर मंतर पर आयोजित जनता की अदालत में कहा कि हम ईमानदारी से सरकार चला रहे थे, जनता को सुविधाएं दीं. बिजली फ्री की, पानी फ्री किया, महिलाओं के लिए बस फ्री की. बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्राएं करवाईं. अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक और शानदार स्कूल बनाये. 10 वर्षों तक ईमानदारी से काम किया, तो केंद्र की मोदी सरकार को यह रास नहीं आया. नरेंद्र मोदी को लगने लगा कि इनसे जीतना है तो इसकी ईमानदारी पर चोट करो. इस कारण उन लोगों ने हम पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाये.
#WATCH | AAP national convenor Arvind Kejriwal says, “The lawyers said that this case can go on for ten years. I cannot live with this stain. So I thought that I would go to the court of the people. If I were dishonest, I would have embezzled three thousand crores meant for free… pic.twitter.com/VTUKQgNsZ6
— ANI (@ANI) September 22, 2024
#WATCH | AAP national convenor Arvind Kejriwal says, “These leaders have thick skin, they are not affected by the allegations, I am affected, I am not a leader…I will leave the CM’s bungalow in a few days, I don’t even have a house…I have earned only love in ten years, the… pic.twitter.com/tH1Mpog8Ou
— ANI (@ANI) September 22, 2024
#WATCH | Delhi: BJP leaders sit on a dharna and protest against former CM and AAP national convener Arvind Kejriwal. Visuals from Connaught Place. pic.twitter.com/UeIVasaOmq
— ANI (@ANI) September 22, 2024
हमारे मंत्रियों और नेताओं को चुन-चुनकर जेल भेजा गया
केजरीवाल ने कहा कि हमारे मंत्रियों और नेताओं को चुन-चुनकर जेल भेजा गया. अपने इस्तीफे की बात करते हुए कहा, मैंने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि मुझे कुर्सी की भूख नहीं है. मुझे पैसे भी नहीं कमाने. कहा कि हम देश की राजनीति बदलने आये थे. मैं नेता नहीं हूं, मेरी मोटी चमड़ी नहीं है. भाजपा वाले जब मुझे चोर और भ्रष्टाचारी कहते हैं तो मुझे फर्क पड़ता है, दुःख होता है. मैं आज इसलिए यहां(जनता की अदालत) आया हूं क्योंकि मैं अंदर से पीड़ित और दुःखी हूं. थोड़े दिन में मुख्यमंत्री आवास भी छोड़ दूंगा. आज मेरे पास घर भी नहीं है, लेकिन लोगों का प्यार खूब मिला है.
मैं भ्रष्टाचार के दाग के साथ सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठ सकता
अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैंने यदि भ्रष्टाचार किया होता तो 10 साल में 10 कोठी, घर बन जाते. अपने ऊपर हुए मुकदमे(शराब घोटाला) को लेकर कहक कि यह इतनी जल्दी नहीं खत्म होने वाला. पता नहीं कितने दिन चलेगा. सफाई दी कि तब तक मैं भ्रष्टाचार के दाग के साथ मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठ सकता था. इस दाग के साथ मैं जिंदा नहीं रह सकता. इसलिए मैंने इस्तीफा देकर जनता की अदालत में जाना तय किया.
22 राज्यों में भाजपा सरकार, न बिजली फ्री , न महिलाओं का बस किराया फ्री
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए पूछा, इनकी 22 राज्यों में सरकार है. कहीं बिजली फ्री है या महिलाओं का बस किराया फ्री है? तो चोर कौन हैं. केजरीवाल चोर है या केजरीवाल को जेल भेजने वाले चोर हैं उन्होंने कहा कि दिल्ली का आगामी चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है. यह मेरी प्रतिष्ठा से जुड़ा है. अगर जनता को लगता है कि केजरीवाल भ्रष्टाचारी है, तो आप झाड़ू का बटन मत दबाना, मुझे वोट मत करना. लेकिन अगर आपको लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है तो आम आदमी पार्टी के लिए वोट करना. आपका हर वोट मेरी ईमानदारी का सर्टिफिकेट होगा.
दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के कारनामे देखे
आज रविवार को ही इससे थोड़ी ही दूरी पर कनॉट प्लेस में भाजपा, अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के सरकारी आवास को शीश महल नाम देते हुए एक प्रदर्शनी लगाई गयी है. दिल्ली के कथित शराब घोटाले, बिजली की दरों में बढ़ोतरी और दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को लेकर भी भाजपा यहां लोगों से संपर्क एवं उन्हें जागरूक कर रही है. दिल्ली बीजेपी के नेता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के कारनामे देखें इसलिए यह प्रदर्शनी लगाई गयी है. रविवार को भाजपा के इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली से चुने गए भारतीय जनता पार्टी के सांसद व विधायक भी शिरकत कर रहे हैं.
The post जनता की अदालत में बोले केजरीवाल, भ्रष्टाचारी हूं तो मुझे वोट मत देना… भाजपा का आप सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?