CG : नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में किया विस्फोट, STF के दो जवान शहीद, चार घायल

Bijapur :  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बारूदी सुरंग में विस्फोट किया. इस विस्फोट में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के दो जवान भरत साहू और सत्येर सिंह कांगे शहीद हो गये. जबकि चार जवान घायलके घायल होने की खबर है. घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा […] The post CG : नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में किया विस्फोट, STF के दो जवान शहीद, चार घायल appeared first on lagatar.in.

Jul 18, 2024 - 17:30
 0  5
CG :  नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में किया विस्फोट, STF के दो जवान शहीद, चार घायल

Bijapur :  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बारूदी सुरंग में विस्फोट किया. इस विस्फोट में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के दो जवान भरत साहू और सत्येर सिंह कांगे शहीद हो गये. जबकि चार जवान घायलके घायल होने की खबर है. घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया. सुरक्षाबलों ने शहीद जवानों के शवों और घायल जवानों को घटनास्थल से बाहर निकाला. इसके बाद घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

सर्च अभियान से लौटने के दौरान नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में किया विस्फोट

अधिकारियों के अनुसार, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के दरभा डिवीजन, पश्चिम बस्तर डिवीजन और मिलिट्री कंपनी नंबर दो के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद 16 जुलाई को इन जिलों से एसटीएफ, डीआरजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा बटालियन के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया. संयुक्त दल जब अभियान पूरा कर लौट रहा था, तभी बुधवार देर रात बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इसकी चपेट में आकर एसटीएफ के दो जवान शहीद हो गये. जबकि चार जवान घायल हो गये.

The post CG : नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में किया विस्फोट, STF के दो जवान शहीद, चार घायल appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow